IPL 2025 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली 7 टीमें, आखिरी नाम पर होंगे सबसे ज्यादा हैरान
आईपीएल 2025 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की लिस्ट की बात करें तो इसमें टॉप 7 में पहले पायदान पर वह टीम है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
phil salt IPL 2025
आईपीएल खेल है रफ्तार का. और चौके-छक्कों का. बाउंड्री यूं तो आईपीएल में हर वक्त लगती रहती हैं लेकिन पावरप्ले के वे शुरुआती छह ओवर जब फील्डर 30 गज के दायरे के भीतर होते हैं, में बल्लेबाज सबसे ज्यादा जोखिम उठाते हैं. एक नजर डालते हैं आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों पर.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम ने 9 में से सिर्फ दो ही मैच जीते हैं. और चार अंकों के साथ वह नौवें स्थान पर है. और यहां से प्लेऑफ तक पहुंचना उसके लिए असंभव है. लेकिन उसके बल्लेबाजों ने एक काम अच्छा किया है. इस साल अभी तक पावरप्ले यानी पहले छह ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ही है. टीम की ओर से पावरप्ले में कुल 37 छक्के लगे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. कोलकाता ने अभी तक 8 मैचों में से तीन जीते हैं. और इस हिसाब से अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे छह मैचों में से पांच मैच जीतने होंगे. यह एक मुश्किल लक्ष्य नजर आता है. पावरप्ले में कोलकाता की टीम ने इस सीजन में कुल 29 छक्के लगाए हैं.
मुंबई इंडियंस
शुरुआती मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अब पटरी पर लौटती हुई दिख रही है. टीम ने लगातार चार मैच जीते. और इस सीजन में उसने पावरप्ले में कुल 26 छक्के लगाए हैं और इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दी है. यह टीम इस सीजन में पहले से अच्छी लय में नजर आ रही है. पंजाब ने इस सीजन में अभी तक पावरप्ले में कुल 25 छक्के लगाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं. निकोलस पूरन, मिशेल मार्श और एडिन मार्करम जैसे आक्रामक बल्लेबाजों ने टॉप ऑर्डर में अच्छी बैटिंग की है. लखनऊ ने अभी तक कुल 23 छक्के पावरप्ले में लगाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अभी तक नौ मैच खेले हैं. और छह में जीत हासिल की है. बेंगलुरु की टीम ने अभी तक इस सीजन में 21 छक्के लगाए हैं.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में पॉइटंस टेबल में सबसे ऊपर है. लेकिन पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों में वह काफी नीचे है. गुजरात ने अभी तक इस सीजन में कुल 17 छक्के लगाए हैं.