×

जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, इस मामले में वसीम अकरम, कुंबले जैसे कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम के स्टार दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में दूसरा विकेट झटककर कई दिग्गजों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है.

Most Test Wickets in SENA Countries: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट में बेन डकेट का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं.

Jasprit Bumrah

1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सेना देशों में अब 147 विकेट हो चुके हैं. उन्होंने यह कामयाबी 60वीं टेस्ट पारी में हासिल की है. बुमराह ने इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ा है.

2. वसीम अकरम (पाकिस्तान)

बुमराह से पहले सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में सबसे आगे वसीम अकरम का नाम था. पाकिस्तान के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने सेना देशों में 55 टेस्ट पारियों में 146 बल्लेबाजों का शिकार किया था.

TRENDING NOW

3. अनिल कुंबले (भारत)

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज फिरकी गेंदबाज रहे अनिल कुंबले का भी जलवा सेना देशों देखने को मिलता था. अनिल कुंबले ने 67 पारियों में 141 विकेट लिए थे. वह सेना देशों में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज हैं.

Ishant Sharma and Virat kohli

4. इशांत शर्मा (भारत)

भारत के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम लिस्ट में चौथे स्थान पर है. इशांत शर्मा ने सेना देशों में 71 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी की थी. इसमें उन्होंने 130 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

5. मोहम्मद शमी (भारत)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं. शमी ने 63 टेस्ट पारियों में गेंद से कहर बरपाते हुए सेना देशों में 123 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है.

trending this week