×

TOP 8: भारत के लिए सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज, बड़े-बड़े धुरंधर हैं शामिल

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के नाम तो शायद आपको याद हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा विकेट बोल्ड के जरिए किसने हासिल किए हैं.

Most wickets for india via bowled

Most wickets for india via bowled

विकेट हासिल करना किसी भी गेंदबाज को खुशी देता है. लेकिन जब वह किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करता है तो उसकी खुशी ही अलग होती है. बल्लेबाज को चकमा देकर गेंद जब विकेटों से लगती है तो अलग ही नजारा होता है. विकेट हवा में गुलाटियां खाते हैं और बेल्स कहीं दूर जाकर गिरती हैं. यह नजारा किसी भी गेंदबाज खास तौर पर तेज गेंदबाज को तो खूब पसंद आता है. हम एक नजर डालते हैं ऐसे भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट बोल्ड से हासिल किए. इसमें स्पिनर्स और पेसर दोनों शामिल हैं.

Anil Kumble has taken the most Wicket by bowled for india
Anil Kumble has taken the most Wicket by bowled for india

अनिल कुंबले

भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले ने ही सबसे ज्यादा बोल्ड भी किए हैं. भारत के इस महान स्पिनर की गुगली और फ्लिपर को समझ पाना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता था. कुंबले ने 403 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 956 विकेट हासिल किए हैं. और इसमें से उन्होंने 186 विकेट उन्होंने बोल्ड से हासिल किए हैं. कुंबले ने 37 बार पारी में पांच विकेट लिए.

Kapil Dev Most Wickets as bowled by Indian Pacer
Kapil Dev Most Wickets as bowled by Indian Pacer

कपिल देव

कपिल देव बेशक भारत के महानतम ऑलराउंडर हैं. फॉर्मेट कोई भी हो कपिल ने गेंद और बल्ले से कमाल किया. कपिल ने भारत में तेज गेंदबाजी को परिभाषित किया. उन्होंने यह मिथ को तोड़ा कि भारत से तेज गेंदबाज नहीं आ सकते. कपिल देव ने भारत के लिए 356 मैच खेले. इसमें उन्होंने 687 विकेट हासिल किए. इसमें से 167 विकेट उन्होंने बोल्ड से हासिल किए. कपिल ने 24 बार पारी में पांच विकेट लिए. 434 टेस्ट विकेटों के साथ वह लंबे समय तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे.\

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

TRENDING NOW

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास लिया. इस ऑफ स्पिनर ने लगातार अपने खेल में नई चीजें जोड़ीं. अपने तरकश में लगातार नए तीर जोड़ते रहने वाले अश्विन की फिरकी ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाया. अश्विन ने भारत के लिए 287 मैचों में 765 विकेट हासिल किए. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस दिग्गज स्पिनर ने 151 विकेट बोल्ड से लिए.

रविंद्र जडेजा

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ही अपने 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 352 मैचों में 144 विकेट बोल्ड से हासिल किए हैं. जडेजा ने इसके साथ ही बल्ले से भी काफी कमाल किया है. वह दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने के साथ-साथ 6000 रन भी बनाए हैं.

Most Wicket by Pacers For India in ODI- Zaheer Khan
Most Wicket by Pacers For India in ODI- Zaheer Khan

जहीर खान

जहीर खान को भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. और बाएं हाथ के तो वह बेशक, भारत के नंबर वन पेसर कहे जाते हैं. स्मूथ ऐक्शन और सधी हुई गेंदबाजी. जहीर की खासियत रही. जहीर की यॉर्कर और स्विंग लेती गेंदों ने भारत को कई मैच जितवाए. इस पेसर ने अपने करियर में कुल 309 मैच खेले. इसमें उन्होंने 610 विकेट लिए. जहीर ने 142 बार बल्लेबाजों को बोल्ड कर पविलियन भेजा.

Mohammed Shami Clean Bowled
Mohammed Shami Clean Bowled

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शमी ने 191 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. और इन मैचों में कुल 452 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 134 विकेट बोल्ड से हासिल किए हैं. शमी ने एक साल से अधिक वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. वह भारत टीम से के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाहर थे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हुई. और उम्मीद है कि शमी के नंबर्स में इजाफा होता रहेगा.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के बारे में क्या ही कहा जाए. आप फैंस से पूछें या फिर किसी भी क्रिकेट एक्सपर्ट से. वे बुमराह को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताते हैं. जरा सा हटकर ऐक्शन लेकिन सटीकता ऐसी कि बल्लेबाज पानी मांगते नजर आएं. यॉर्कर वह ब्रह्मास्त्र जिसकी काट दुनिया के धुरंधर से धुरंधर बल्लेबाज भी नहीं तलाश पाए हैं. बुमराह फिलहाल पीठ की चोट की वजह से बाहर हैं. लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी भी करेंगे. और बल्लेबाजों के विकेट हवा में उड़ाएंगे. 204 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 443 विकेट लेने वाले बुमराह ने 132 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया है.

Most Wicket by Pacers For India in ODI- Javagal Srinath
Most Wicket by Pacers For India in ODI- Javagal Srinath

जवागल श्रीनाथ

क्रिकेटर से मैच रेफरी बने जवागल श्रीनाथ भी इस लिस्ट में हैं. इस पूर्व तेज गेंदबाज को मैसूर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था. श्रीनाथ ने 296 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. और इसमें कुल 551 विकेट लिए. उन्होंने 125 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया.

trending this week