ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, स्टार्क की हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 30 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने खुद को एक तोहफा भी दिया. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए. स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को पवेलियन भेजकर यह उपलब्धि हासिल की. स्टार्क ने पूरे किए 700…
Most Wickets for Australia in international Cricket
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 30 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने खुद को एक तोहफा भी दिया. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए. स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को पवेलियन भेजकर यह उपलब्धि हासिल की.
स्टार्क ने पूरे किए 700 विकेट
मिचेल स्टार्क ने यह खास उपलब्धि अपने 287वें मुकाबले में हासिल की. स्टार्क ने गाले में गेंदबाजी की शुरुआत करते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. वह यह मुकाम हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज है. देखते हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं.
शेन वॉर्न
शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 1001 विकेट लिए. लेकिन इसमें से 2 विकेट उन्होंने आईसीसी की टीम की ओर से खेलते हुए लिए. तो हिसाब से देखें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 338 टेस्ट मैचों में 999 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने पारी में 38 बार पारंच विकेट लिए और 10 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किए.
ग्लेन मैक्ग्रा
इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 टेस्ट मैचों में 948 टेस्ट विकेट लिए. इसके अलावा एक विकेट उन्होंने आईसीसी के लिए खेले गए टेस्ट मैच में भी लिया. मैक्ग्रा ने 36 बार पारी में पांच विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए.
ब्रेट ली
ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 322 टेस्ट मैचों में 718 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 19 बार पारी में पांच विकेट लिए. वह एक बार भी मैच में 10 विकेट नहीं ले पाए. उनका बेस्ट 22 रन देकर पांच विकेट रहा.
मिशेल स्टार्क
बाएं हाथ के इस पेसर ने अभी तक 700 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने 24 बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 2 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए हैं.
मिशेल जॉनसन
जॉनसन भी बाएं हाथ के पेसर थे. उन्होंने 256 टेस्ट मैचों में कुल 590 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 15 बार पारी में 5 विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किए.