चैंपियंस ट्रॉफी और ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, भारतीयों का जलवा
Hardik Pandya ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर परहुंच गए हैं.
Hardik Pandya
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईसीसी के वनडे टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में रविवार को दुबई में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. पंड्या ने आशीष नेहरा के रिकॉर्ड की बराबरी की. देखते हैं कि आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं.
आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने आईसीसी वनडे इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं. नेहरा का औसत 23.00 का रहा है. और उन्होंने 5.17 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. नेहरा ने पारी में एक बार चार विकेट लिए हैं.
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. उन्होंने 22.77 के औसत से गेंदबाजी दी है. उनका बेस्ट 31 रन देकर दो विकेट है. और उनका स्ट्राइक-रेट 26.6 का रहा.
कॉर्टनी वॉल्श
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्श का नंबर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस के तीन मैचों में 9 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 40 रन देकर तीन विकेट है. एम्ब्रोस का स्ट्राइक-रेट 20.0 का है.
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नमेंट में 6 मैच खेले हैं. और उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 30 रन देकर 2 विकेट है. उनका स्ट्राइक-रेट 38.1 का रहा.
वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद ने आईसीसी वनडे टूर्नमेंट में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेले और 8 विकेट लिए. उनका बेस्ट 27 रन देकर पांच विकेट रहा. उनका औसत सिर्फ 9.0 का रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 14.6 का रहा.