आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, स्पिनर्स का जलवा
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें स्पिनर्स का दबदबा नजर आता है. एक नजर डालते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल है. युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं. आईपीएल में उन्होंने आईपीएल में 160 मैच खेले…
(Image credit- IPL x)
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें स्पिनर्स का दबदबा नजर आता है. एक नजर डालते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल है.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं. आईपीएल में उन्होंने आईपीएल में 160 मैच खेले हैं. उन्होंने इसमें कुल 205 विकेट लिए हैं. चहल इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनका इकॉनमी 7.84 का रहा है. चहल ने छह बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.
पीयूष चावला
इस लेग स्पिनर ने आईपीएल में 192 मैचों में 192 विकेट ही लिए हैं. उन्होंने 7.96 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की. उनका बेस्ट 17 रन देकर चार विकेट रहा. उन्होंने पारी में दो बार चार विकेट लिए.
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के इस ऑलारउंडर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए उनका बेस्ट 22 रन देकर चार विकेट रहा. ब्रावो का इकॉनमी रेट 8.38 रहा. और औसत 23.82 का. ब्रावो ने दो बार पारी में चार विकेट लिए.
भुवनेश्वर कुमार
भारत के इस मीडियम पेसर ने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया. इस बार वह रॉयल चैलेंजर्स उन्होंने 176 मैचों में 181 विकेट लिए. उनका बेस्ट 19 रन देकर पांच विकेट रहा. भुवनेश्वर कुमार का इकॉमनी रेट 7.56 का रहा. उन्होंने दो बार पारी में चार विकेट और दो बार पारी में पांच विकेट लिए.