दो साल से सिराज का राज, क्रिकेट में मचा रखा है तहलका- विकेट लेने में सबसे आगे

भारत के लिए बीते दो साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम सबसे ऊपर है. सिराज कुल मिलाकर देखें तो दूसरे नंबर पर हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - August 7, 2024 11:28 AM IST

Mohammad Siraj is on ODI since 2022

नई दिल्ली: मोहम्मद सिराज वक्त के साथ-साथ मैच्योर हो रहे हैं. वनडे क्रिकेट में बीते दो साल में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह से भी आगे. हालांकि बुमराह चोट के कारण काफी समय तक नहीं खेल पाए. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में सिराज ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. एक जनवरी से वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

एडम जंपा

ऑस्ट्रेलिया का यह लेग स्पिनर 2022 से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. जंपा ने 2022 से लेकर अभी तक कुल 35 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किए हैं. जंपा का इस दौरान औसत 22.59 का रहा है. उनका इकॉनमी रेट 5.37 का रहा है. उन्होंने 8 बार बार पारी में चार विकेट और 1 बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं.

मोहम्मद सिराज

भारतीय पेसर सिराज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सिराज ने 42 मैचों में 70 विकेट लिए हैं. सिराज ने 22.18 के औसत से गेंदबाजी की है. उनका इकॉनमी रेट 5.00 का रहा है. इस पेसर ने अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.

कुलदीप यादव

बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने 1 जनवरी 2022 से लेकर अभी तक कुल 40 मैच खेले हैं और 64 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 4.60 का है और उनका स्ट्राइक रेट 28.5 का रहा है. इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट लिया है.

वानिंडु हसरंगा

श्रीलंका के इस लेग स्पिनर ने भी बीते दो साल में कमाल का खेल दिखाया है. 1 जनवरी से लेकर अभी तक हसरंगा ने 26 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 58 विकेट लिए हैं. अपने करियर में उनके नाम कुल 87 वनडे विकेट हैं. पारी में तीन बार उन्होंने चार विकेट और चार बार विकेट विकेट इसी दौरान लिए हैं.

हारिस राउफ

पाकिस्तान के पेसर हारिस राउफ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने इन दो साल में 29 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान कुल 55 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस दौरान कुल तीन बार पारी में तीन विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.