×

ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप 5 में सिर्फ दो देशों के खिलाड़ी, भारत का एक भी नहीं

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुथैया मुरलीधऱन हैं.

Most Wickets IN ODI Muralitharan

Most Wickets IN ODI Muralitharan

वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें टॉप 5 में सिर्फ दो ही देशों का नाम नजर आता है. सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका के गेंदबाज ही टॉप 5 में हैं.

मुथैया मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन के नाम वनडे इंटरनैशनल में भी सबसे ज्यादा विकेट हैं. श्रीलंका के इस ऑफ स्पिनर ने 350 वनडे मैचों में 534 विकेट लिए. उनका इकॉनमी 3.93 का रहा. मुरली ने 10 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. मुरलीधरन का बेस्ट 30 रन देकर सात विकेट था.

वसीम अकरम

इस महान पेसर का नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर है. अकरम ने 356 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 502 विकेट लिए. अकरम का इकॉनमी रेट 3.89 का रहा. उन्होंने 6 बार पारी में 10 विकेट लिए. उनका बेस्ट 15 रन देकर पांच विकेट लिए.

TRENDING NOW

वकार यूनिस

वकार यूनिस की वसीम अकरम के साथ मजबूत जोड़ी थी. इस तेज रफ्तार पेसर ने 262 वनडे मैचों में 416 विकेट लिए. वकार का इकॉनमी रेट 4.68 का था. उनका स्ट्राइक रेट 30.52 का था. उन्होंने 13 बार पारी में 5 विकेट लिए. वकार यूनिस के करियर का बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर सात विकेट था.

चामिंडा वास

श्रीलंका के बाएं हाथ के पेसर का भी वनडे में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में था. वास ने 322 वनडे मैच खेले और 4.18 के इकॉनमी से गेंदबाजी की. वास ने 4 बार पारी में 5 विकेट लिए. वास का बेस्ट 19 रन देकर 8 विकेट था.

शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों में 395 विकेट लिए. उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का काम किया. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की और पार्ट-टाइम गेंदबाज से फुल टाइम लेग स्पिनर तक पहुंचे. उनका बेस्ट 12 रन देकर 7 विकेट लिए.

अनिल कुंबले

भारत के लिए वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. वह इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. कुंबले ने 271 मैचों में 337 विकेट लिए. उनका इकॉनमी रेट 4.30 का रहा. वहीं उनका बेस्ट 12 रन देकर छह विकेट था.

trending this week