400 क्लब में एंट्री करेंगे महेंद्र सिंह धोनी, रोहित और कोहली की लिस्ट में होंगे शामिल
महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले के साथ ही 400 टी20 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
MS Dhoni and Steve Smith
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह आज, शुक्रवार 25 अप्रैल को होने वाले मैच के साथ ही एक खास क्लब में एंट्री कर लेंगे. इस सूची में सिर्फ तीन भारतीय हैं और धोनी ऐसे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.
तो फिर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल हैं. इसमें एक नाम आपको हैरान कर सकता है.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 457 टी20 मैच खेले हैं. रोहित ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद इस फॉर्मेट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 412 मैच खेले हैं. कार्तिक अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अभी तक कुल 407 टी20 मैच खेले हैं. कोहली भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने अभी तक 399 टी20 मैच खेले हैं. और वह सनराइजर्स के खिलाफ अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेलेंगे.
सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी
अगर हम बात करें कि सबसे ज्यादा टी20 मैच कायरन पोलार्ड ने खेले हैं. उन्होंने कुल 695 टी20 मैच खेले हैं. इसके बाद ड्वेन ब्रावो का नंबर आता है जो 582 मैच खेल चुके हैं. और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं जिन्होंने 557 टी20 मैच खेले हैं.