MI vs RCB: जसप्रीत बुमराह से विराट कोहली तक- 5 अहम खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें
MI vs RCB: जसप्रीत बुमराह से विराट कोहली तक- 5 अहम खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें
MI vs RCB 5 Players to look out for
IPL 2025 में आज मुकाबला है मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर शाम साढ़े सात बजे से होने वाले इस मैच में किन 5 अहम खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह का आना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच के लिए बुमराह पूरी तरह फिट हैं. और मुंबई की टीम उनके आने से पूरी तरह जोश में होगी. बुमराह ने 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.30 का है. साल 2024 में उन्होंने 13 मैचों में 16.80 के औसत से 20 विकेट लिए थे. बुमराह को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चोट लगी थी. बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे. अब बुमराह चोट से उबर चुके हैं. मुंबई इंडियंस को पूरी उम्मीद होगी कि बुमराह के आने से उनकी टीम पूरी ताकत के साथ लीग में वापसी कर पाएगी.
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से मैच पर प्रभाव डाल सकते हैं. ऊपर से वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं. बल्ले से तो उन्होंने तीन मैचों में 39 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 39 का ही है. लेकिन असली कमाल तो उन्होंने गेंदबाजी में किया है. पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट लिए थे. उनका इकॉनमी भी इस सीजन में 7.5 का रहा है.
रोहित शर्मा
बेशक, जब रंग में हों तो रोहित शर्मा मैच का रुख बदल सकते हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस का यह बल्लेबाज अभी तक इस सीजन में ऐसा कर नहीं पाया है. इस अनुभवी ओपनर ने आईपीएल करियर में 6649 रन बनाए हैं. उन्होंने 43 हाफ सेंचुरी और दो सेंचुरी लगाई हैं. इस दौरान उन्होंने 281 छक्के भी लगाए हैं. इस सीजन में रोहित हालांकि अपने रंग में नजर नहीं आए हैं लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ अहम मैच में वह बढ़त हासिल करना चाहेंगे
विराट कोहली
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बहुत भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2025 में भी कोहली ने तीन पारियों में 48.50 के औसत से 97 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 134.72 का है. कोहली ने इस सीजन में एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है. कोहली ने आईपीएल में 8101 रन बनाए हैं. इसमें 56 हाफ सेंचुरी और 8 सेंचुरी लगाई हैं. कोहली लंबी पारी भी खेल सकते हैं और टीम को इस पारी की जरूरत भी होगी.
क्रुणाल पंड्या
सीनियर पंड्या इस साल बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने हैं. वह, तीन सीजन (2022-24) तक गुजरात टाइटंस के लिए खेले. इससे पहले वह लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. बाएं हाथ का यह ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक का बड़ा भाई है. इस सीजन में उन्होंने अभी तक तीन विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी 9.89 का है. लेकिन वह अहम मौकों पर विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं. क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स की टीम की बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं.