×

इंग्लैंड में जड़ा लगातार तीसरा शतक, तबाही मचा रहे हैं सरफराज के भाई मुशीर खान

मुशीर खान ने तीन लगातार शतक जड़ने के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. वह तीन मैचों में दो फाइव विकेट हॉल के साथ 16 विकेट भी चटका चुके हैं.

Musheer khan

Musheer khan

Musheer Khan Three consecutive centuries: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज मुशीर खान का बल्ला इंग्लैंड में आग उगल रहा है. मुंबई इमर्जिंग टीम के लिए खेलते हुए मुशीर खान ने लगातार तीसरा शतक लगाया. वह तीन मैचों में दो फाइव विकेट हॉल के साथ 16 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. मुशीर खान भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई हैं.

Musheer Khan
Musheer Khan

मुशीर खान ने खेली 154 रन की पारी

मुंबई इमर्जिंग की टीम इंग्लैंड में अपना तीसरा मैच लॉफबौरो टीम के साथ खेल रही है, जहां मुशीर खान ने पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 154 रनों (146 गेंद) की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए. वह 154 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए. यह उनका लगातार तीसरा शतक है. मुशीर के अलावा कप्तान सूर्यांश शेडगे ने शतक लगाया और 108 रन रन बनाए और वह भी रिटायर्ड हर्ट हुए.

Musheer khan century
Musheer khan century

मुशीर बल्ले और गेंद दोनों से मचा रहे हैं धमाल

मुशीर खान इंग्लैंड में बल्ले और गेंद से दोनों से धमाल मचा रहे हैं. मुशीर खान ने अब तक लगातार तीन शतक लगाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए हैं, जिसमें दो सिक्स विकेट हॉल भी शामिल है.

Musheer Khan century
Musheer Khan century

TRENDING NOW

चैलेंजर्स के खिलाफ चटकाए थे छह विकेट, फिर जड़ा था शतक

इससे पहले लंदन के रैडक्लिफ-ऑन-ट्रेंट में चैलेंजर्स (कंबाइंड नेशनल काउंटी) के खिलाफ मुशीर खान ने MCA इमर्जिंग प्लेयर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले 8 ओवर में 38 रन देकर छह विकेट चटकाए, जिससे चैलेंजर्स की टीम 121 रन पर सिमट गई. इसके बाद मुशीर खान ने बल्ले से भी धमाल मचाया और शतकीय पारी खेली. उन्होंने 127 गेंदों में 125 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था.

Musheer Khan bowling
Musheer Khan bowling

नॉटिंघमशायर की दूसरी एकादश के खिलाफ किया था ऑलराउंड प्रदर्शन

नॉटिंघमशायर की दूसरी एकादश के खिलाफ मुशीर खान ने पहली पारी में 149 गेंदों पर 123 रन बनाए थे और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 8.2 ओवर में 31 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे.

Musheer khan century
Musheer khan century

क्या टीम इंडिया में मिलेगा मौका ?

मुशीर खान भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई हैं. सरफराज खान ने साल 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था. मुशीर खान जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी अपनी दावेदारी कर रही है. मुशीर खान पिछले घरेलू सीजन से पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके कारण उनकी गर्दन में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक टीम से उन्हें बाहर रहना पड़ा. रिकवरी के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए वापसी की और वह इंग्लैंड में कहर बरपा रहे हैं.

trending this week