×

गिल और जायसवाल को देखते रही दुनिया, उधर इतिहास रच गया यह बांग्लादेशी खिलाड़ी

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई थी. उधर बांग्लादेश के कप्तान ने बल्ले से धमाल मचाकर टेस्ट में बड़ा इतिहास रच दिया है.

Bangladeshi Team

Bangladeshi Team

Bangladeshi Player Create History: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आगाज के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर टिक गई है. इस रोमांचक सीरीज की शुरुआत भी कमाल की हुई है और भारतीय टीम ने पहले ही दिन से बल्लेबाजी में जमकर अटैक किया है.

gill and jaiswal

गिल और जायसवाल ने जड़ा था शतक

लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने दमदार शतक ठोका है. पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी जड़ी उसके बाद भारतीय कप्तान यशस्वी जायसवाल ने भी दमदार शतक ठोका.

शातों ने रच दिया इतिहास

एक ओर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और इंग्लैंड के मैच पर बनी हुई थी. वहीं इसी बीच बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल होसैन शांतो टेस्ट क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है.

Shanto Raheem

TRENDING NOW

दोनों पारियों में शांतो ने जड़ा था शतक

नजमुल शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे गाले टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी है. वह बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में पहले कप्तान हैं जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

Shanto

पहले भी कर चुके हैं करिश्मा

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल किया है. श्रीलंका से पहले उन्होंने 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में 146 और 124 रन की पारी खेली थी. हालांकि उस वक्त वह टीम के कप्तान नहीं थे.

Raheem Shanto

गाले में जमकर चला शांतो का बल्ला

वहीं श्रीलंका के खिलाफ नजमुल होसैन शांतो की पारी पर नजर डाले तो उन्होंने गाले टेस्ट की पहली पारी में 148 रन और दूसरी पारी में 125 रन जड़े.

trending this week