×

न मुंबई, न दिल्ली- अब इस मैदान पर होगा पंजाब और मुंबई का मैच, लग गई मुहर

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाले मैच को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले खबरें आ रही थीं कि यह मैच ऑपरेशन सिंदूर के चलते बंद पड़े एयरपोर्ट्स के चलते मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन इस पर बड़ी खबर सामने आई है. बदल गया इस...

Punjab Kings Win

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाले मैच को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले खबरें आ रही थीं कि यह मैच ऑपरेशन सिंदूर के चलते बंद पड़े एयरपोर्ट्स के चलते मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन इस पर बड़ी खबर सामने आई है.

dharamshala
dharamshala

बदल गया इस मैच का वेन्यू

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाला मैच अब धर्मशाला में नहीं होगा. इस मैच को लेकर नया वेन्यू सामने आया है.

Narendra Modi Stadium
PIC- @IPL

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच

स्पोर्टस्टार ने गुजरात क्रिकेट असोसिएशन अनिल पटेल के हवाले से ताजा अपडेट दिया है. अब यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा.

Narendra Modi Stadium
PIC- @IPL

TRENDING NOW

BCCI ने किया अनुरोध

पटेल ने स्पोर्ट्स्टार से कहा है, ‘अब चूंकि मैच आखिरी वक्त में बदला जा रहा है तो बीसीसीआई ने हमसे पूछा है कि क्या हम इसकी मेजबानी कर सकते हैं तो हमने हामी भरते हुए कहा है कि हम तैयार हैं.’

Dharamshala
PIC- HPCA

धर्मशाला एयरपोर्ट बंद

ऑपरेशन सिंदूर के चलते कई एयरपोर्ट बंद हैं. इसमें धर्मशाला, जम्मू और चंडीगढ़ शामिल हैं. और इसी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम धर्मशाला नहीं जा पाई है. टीम को बुधवार को वहां पहुंचना था. और इस वजह से इस मैच को हिमाचल प्रदेश के बाहर आयोजित करवाना पड़ रहा है.

Punjab Kings team
Punjab Kings team

दिल्ली के रास्ते अहमदाबाद जाएगी पंजाब की टीम

यह भी खबर है कि पंजाब किंग्स दिल्ली के रास्ते अहमदाबाद का सफर करेगी. इसमें कहा गया है कि टीम पहले दिल्ली पहुंचेगी और फिर अहमदाबाद के लिए रवाना होगी.

Rishabh pant
Rishabh pant (Image Credit- X)

पंजाब ने तीन मैच खेलने थे धर्मशाला पर

पंजाब किंग्स की टीम ने इस साल अपने तीन मैच दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में खेलने थे. पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ था. 3 मई 2025 को हुए इस मैच में पंजाब ने 37 रन से जीत हासिल की थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसका मैच 8 मई को है. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मई को मुकाबला होना था.

trending this week