CM चंद्रबाबू नायडू ने दिया रेड्डी को 25 लाख का चेक, अभी और इनाम बाकी है...
नितीश कुमार रेड्डी ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का खेल दिखाया. इस युवा खिलाड़ी ने बल्ले से कई उपयोगी पारियां खेलीं. कई बार मुश्किल से उन्होंने भारत को बचाने में अपना योगदान दिया. मेलबर्न टेस्ट में तो उन्होंने सेंचुरी लगा दी थी. रेड्डी जब भात लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. हाल…
NItish Kumar Reddy Gets 25 rupee Check From Andhra CM
नितीश कुमार रेड्डी ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का खेल दिखाया. इस युवा खिलाड़ी ने बल्ले से कई उपयोगी पारियां खेलीं. कई बार मुश्किल से उन्होंने भारत को बचाने में अपना योगदान दिया. मेलबर्न टेस्ट में तो उन्होंने सेंचुरी लगा दी थी. रेड्डी जब भात लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. हाल ही में रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से मिले. गुरुवार को हुई इस मुलाकात के बाद नायडू ने इस आंध्र क्रिकेट असोसिएशन और विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ की ओर 25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कामयाब प्रदर्शन
रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब चुना गया तब कई लोग हैरान हुए. लेकिन इस ऑलराउंडर ने अपने खेल से खूब प्रभावित किया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने निचले क्रम में बैटिंग करते हुए कई बार भारत को मुश्किल से निकालने का काम किया. उन्होंने पांच मैचों में कुल 298 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने पांच विकेट भी अपने नाम किए.
इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज के लिए शामिल
रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद रेड्डी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. सीएम ने खुद इस मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया है. इसी मुलाकात के दौरान नायडू ने रेड्डी को 25 लाख रुपये का चेक दिया.
पिता भी थे साथ में मौजूद
नितीश कुमार रेड्डी के साथ उनके पिता भी मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया के बाद रेड्डी की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी दमदार खेल दिखाने की होगी. भारत ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रेड्डी उस टीम में जगह बना पाएंगे.
सीएम ने दीं शुभकामनाए
इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए नायडू ने लिखा, 'आज एक बेहद प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर से मिला, हमारे अपने नीतिश कुमार रेड्डी.' नितीश तेलुगू समुदाय से एक चमकते हुए सितारे हैं, वह भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवांवित करवा रहे हैं. इस पूरे सफर में जिस तरह उनके माता-पिता ने उनका समर्थन किया है उसके लिए मैंने उनकी सराहना की. मैं उन्हें कई और सेंचुरी और लगातार आने वाली कामयाबियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
प्लॉट का भी वादा
नायडू ने नितीश कुमार रेड्डी को 25 लाख रुपये का चेक देने के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से जल्द ही घर बनाने के लिए एक प्लॉट भी देने का वायदा किया.