कोहली का परफेक्ट-10, सबसे ज्यादा देशों में सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने अब वनडे में 10 देशों में सेंचुरी लगाई है. वह ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. लेकिन जिन भी देशों में खेले वहां सेंचुरी लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - February 24, 2025 2:10 PM IST

Virat Kohli Perfect 10

भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में छह विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में विराट कोहली की सेंचुरी के दम पर भारत ने 45 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के विराट कोहली ने कमाल की सेंचुरी लगाई. कोहली की यूएई में पहली सेंचुरी थी. इसके साथ ही उन्होंने परफेक्ट 10 पूरा किया. यानी कोहली ने अब 10 देशों में वनडे शतक लगा दिए हैं. ऐसा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज हैं. कमाल की बात है कि कोहली ने जिन देशों में भी वनडे क्रिकेट खेला है उसमें सेंचुरी लगाई है. देखते हैं वे खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा देशों में सेंचुरी लगाने का काम किया.

Sanath Jayasuriya Century

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के इस पूर्व बल्लेबाज ने 15 देशों में वनडे इंटरनेशनल खेला और इसमें से 12 में सेंचुरी लगाईं. यानी तीन देश ऐसे रहे जहां वह शतक नहीं लगा पाए. ये तीन देश मोरक्को, कीनिया और जिम्बाब्वे रहे जिनमें जयसूर्या शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए.

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 16 देशों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. सचिन ने भारत में सबसे ज्यादा 20 शतक लगाए हैं. सचिन ने आयरलैंड, कनाडा, वेस्टइंडीज और कीनिया में शतक नहीं लगाए. सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में कुल 49 शतक लगाए.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 25 शतक लगाए. उन्होंने 15 देशों में वनडे क्रिकेट खेला और 10 में उन्होंने सेंचुरी लगाई. गेल ने बांग्लादेश, आयरलैंड, मलेशिया, पाकिस्तान और श्रीलंका में वनडे सेंचुरी नहीं लगाईं.

(Image credit- BCCI X)

विराट कोहली

भारत के इस कमाल के बल्लेबाज ने रविवार को यूएई में सेंचुरी लगाकर अपना परफेक्ट 10 पूरा किया. कोहली ने अभी तक 10 देशों में वनडे क्रिकेट खेला है और सभी में सेंचुरी लगाई है. कोहली ने अपने वनडे करियर में कुल 51 शतक लगा दिए हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 24 सेंचुरी उन्होंने भारत में लगाई हैं.

Hashim Amla

हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 11 देशों में वनडे क्रिकेट खेला है. और 9 में उन्होंने शतक लगाया है. अमला ने बांग्लादेश और नीदरलैंड्स में सेंचुरी नहीं लगाई. अपने वनडे करियर में उन्होंने कुल 27 शतक लगाए.

(Image credit- X)

किन-किन देशों में विराट ने लगाई है सेंचुरी

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और अब संयुक्त अरब अमीरात में शतक लगाया है.