×

बस एक जीत और…, पंजाब को पस्त करने के बाद कोहली ने किया प्यार इशारा, खुशी से झूम उठीं अनुष्का

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. बेंगलुरु ने पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. इस जीत के बाद विराट कोहली ने जो इशारा किया वह वायरल हो गया है.

Virat Kohli and Anushka Sharma

Virat Kohli and Anushka Sharma

विराट कोहली मे आप एक चीज की कमी कभी नहीं देखेंगे. वह है जुझारूपन और खेल को इन्जॉय करने का उनका जज्बा. यह उनके लिए ईंधन की तरह है. भले ही वह कप्तान हों या नहीं. वह टीम के हर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने में लगे रहते हैं. और कुछ हासिल करने के बाद उनका हौसला बढ़ाने आईं उनकी पत्नी अनुष्का को भी वह नहीं भूलते.

Virat Kohli Josh in IPL
Virat Kohli Josh in IPL

कोहली के जज्बे में नहीं है कोई कमी

विराट कोहली भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तान नहीं हैं. लेकिन बेशक वह लीडर हैं. ऊर्जा से भरे हुए. वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन जब भी वह मैदान पर होते हैं तो न तो उनकी ऊर्जा में किसी तरह की कोई कमी नजर आती है और न ही जज्बे में.

आसानी से जीती बेंगलुरु की टीम

गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में भी कोहली मैदान पर खूब जोश के साथ दिखाई दिए. वह लगातार अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे. आखिर उनकी टीम ने जीत हासिल की और 8 विकेट से आसान जीत हासिल की.

Virat Kohli Celebration
Virat Kohli Celebration

TRENDING NOW

नौ साल बाद फाइनल में है बेंगलुरु की टीम

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 में बेंगलुरु की टीम ने फाइनल का सफर तय किया था लेकिन उसे तीनों बार हार का सामना करना पड़ा था. अब नौ साल बाद एक बार फिर टीम खिताबी मुकाबला खेलने पहुंची है.

सिर्फ 102 रन का था टारगेट

बेंगलुरु की टीम के सामने इस मुकाबले में सिर्फ 102 रन का लक्ष्य था. यह स्कोर बहुत ज्यादा नहीं था. और बेंगलुरु को इसे हासिल करने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगा. टीम ने सिर्फ 10 ओवरों में ही इसे हासिल कर लिया. कोहली उस समय डग-आउट में थे जब उनकी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की. और उनकी टीम जीती तो कोहली का जश्न देखने वाला था.

बस एक जीत और…

कोहली ने जीत के बाद अपनी पत्नी और सिने-स्टार अनुष्का शर्मा की ओर एक प्यारा का इशारा किया. अनुष्का जो लगातार आरसीबी की टीम का हौसला बढ़ा रही थीं, इस जीत से बहुत खुश नजर आ रही थीं. कोहली ने अपनी तर्जनी उंगली उठाकर ‘एक और’ का इशारा किया. यह इसब बात का सबूत था कि 18 साल का सूखा खत्म करने के लिए बस एक जीत और.

Suyash-Sharma

सुयश और हेजलवुड ने लिए तीन-तीन विकेट

मैच की बात करें तो लेग स्पिनर सुयश शर्मा और पेसर जोश हेजलवुड के तीन-तीन विकेटों की बदौलत बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 101 रन पर समेट दिया. इसके बाद फिल सॉल्ट ने 27 गेंद पर 56 रन बनाकर अपनी टीम की जीत तय कर दी.

‘Genius par excellence…’: Royal Challengers Bengaluru batting coach and mentor lauds Virat Kohli’s unmatched passion

कोहली का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

कोहली के खुद के लिए भी बतौर बल्लेबाज यह आईपीएल अच्छा रहा है. इस साल आईपीएल में 14 मैचों में कोहली ने 614 रन बनाए हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह चोटी के 5 बल्लेबाजों में हैं. गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ही उनसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सुदर्शन ने 678 रन बनाए हैं.

विराट का जीत के बाद जश्न

जीत के बाद विराट ने टीम के अपने साथी खिलाड़ियों का साथ जश्न मनाया.

trending this week