PAKISTAN SWOT: पाकिस्तान में है कितना दम, क्या है टीम की ताकत और कौन है सबसे कमजोर कड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी पर एक नजर. पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो किस दिन कैसा खेलेगी इसकी भविष्यवाणी बिलकुल नहीं की जा सकती.
Pakistan cricket team
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के नाम है. लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमें ग्रुप ए में है. तो, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेलने के लिए दुबई में जाना होगा. पाकिस्तान की टीम ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. फाइनल में उसने भारत को ही हराया था. उसके बाद यह टूर्नमेंट बंद कर दिया गया. और अब 8 साल बाद लौटा है.
पिछली बार का चैंपियन है पाकिस्तान
पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह वहीं से शुरू करे जहां पिछला टूर्नमेंट खत्म हुआ था. पर क्या पाकिस्तान के लिए यह आसान होगा. टीम ने साउथ अफ्रीका को तो हराया लेकिन पर ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा. तो टूर्नामेंट से पहले देखते हैं कि पाकिस्तान की क्या ताकत, कमजोरी, मौके और खतरा है. यानी पाकिस्तान की टीम का पूरा SWOT Analysis.
पाकिस्तान की ताकत- Pakistan Strength
टीम चयन को लेकर आलोचना हो रही है लेकिन उनके पास विध्वंसक खिलाड़ी हैं जो अपना दिन होने पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. फखर जमां ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को परेशान किया था. वह बाबर आजम से ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. कप्तान मोहम्मद रिजवान और फिनिशर सलमान अली आगा शानदार फार्म में हैं.
पाकिस्तान की कमजोरी- Pakistan Weakness
सईम अयूब की चोट ने पाकिस्तान को परेशान किया है और बाबर के फॉर्म को लेकर भी चिंता है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राएंगुलर सीरीज में भी वह अच्छा नहीं खेल सके. कामरान गुलाम, खुशदिल शाह और तैयब ताहिर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. खुशदिल और फहीम अशरफ टीम की कमजोर कड़ियां हैं.
पाकिस्तान के लिए मौके- Opportunity for Pakistan
अपने घर में खेलने का पाकिस्तान को फायदा मिलेगा. उनके पास अच्छा तेज आक्रमण है लेकिन कराची और रावलविंडी की पिचों से मदद मिलना जरूरी है ताकि शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कमाल दिखा सके. मध्यक्रम में सलमान अली आगा का फॉर्म उपयोगी होगा क्योंकि वह किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं. वह पाकिस्तान का एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान के लिए खतरा- Threat For Pakistan
सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को रखने का फैसला जोखिम भरा है. हरफनमौला फहीम अशरफ की बल्लेबाजी औसत या गेंदबाजी इकॉनॉमी रेट शानदार नहीं हैं. ट्राएंगुलर सीरीज में शाहीन और नसीम महंगे साबित हुए.
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी