भारत की राह पर पाकिस्तान, टीम में होंगे बड़े बदलाव... कई सीनियर खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
भारत के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट भी बड़े बदलाव से गुजरने वाला है. पाकिस्तानी सिलेक्टर्स कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. इसके बाद कई बड़े खिलाड़ियों के लिए टी20 के रास्ते मुश्किल हो सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव शुरू पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर आ रही है. बुरे वक्त से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट…
भारत के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट भी बड़े बदलाव से गुजरने वाला है. पाकिस्तानी सिलेक्टर्स कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. इसके बाद कई बड़े खिलाड़ियों के लिए टी20 के रास्ते मुश्किल हो सकते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव शुरू
पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर आ रही है. बुरे वक्त से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.
पाकिस्तानी सिलेक्टर्स ले सकते हैं बड़ा फैसला
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. और इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में एक चौंकाने वाला फैसला करने का इरादा किया है.
कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए बंद हो सकते हैं टी20 के रास्ते
पाकिस्तान ने टीम की इन दो सीरीज से पहले बड़ा फैसला लेते हुए सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का पक्का मन बना लिया है. इससे कई पाकिस्तानी फैंस बहुत हैरान हैं.
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी होंगे टीम से बाहर!
पाकिस्तानी क्रिकेट से जो खबरें आ रही हैं उनमें कहा जा रहा है कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को इन दोनों टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.
अगले हफ्ते किया जाएगा पाकिस्तानी टीम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली और असद शफीक अगले सप्ताह इन दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. ये दोनों सीरीज जुलाई-अगस्त में खेली जाएंगी.
कोच माइक हेसन और सिलेक्टर्स ने पहले ही बाबर, रिजवान और शाहीन को बता दिया है
सिलेक्टर्स और मुख्य कोच माइक हेसन ने बाबर, रिजवान और शाहीन को पहले ही बता दिया है कि आने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उनकी जरूरत नहीं है.
क्या है बाबर, रिजवान और शाहीन के लिए फ्यूचर प्लान
बाबर, रिजवान और शाहीन को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे इंटरनेशनल पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए कहा गया है.
कब-कब खेलने जाएगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की टीम जुलाई के आखिरी हफ्ते में वेस्टइंडीज में तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी. इसके बाद बांग्लादेश में तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. हालांकि इस पर बात की जा रही है कि इसे अगस्त में खेला जाए और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएं.
कोच चाहते हैं नई टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन चाहते हैं कि टी20 सीरीज और फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाए. सूत्रों का कहना है कि अगर चीजें खराब होती हैं तो सिलेक्टर वापस बाबर, रिजवान और शाहीन की ओर जा सकते हैं.
शाहीन की कप्तानी में लाहौर कलंदर ने जीता पाकिस्तान सुपर लीग
हैरानी की बात है कि शाहीन अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर ने पांच साल में तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है. वहीं बाबर इस साल 28 दिसंबर से शुरू हो रही बिग बैश लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलते दिख सकते हैं.
पहले भी किया गया नजरअंदाज
इन तीनों को पहले भी पाकिस्तान की न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी बाबर को अनदेखा किया गया था.