बुरे दोस्त, प्रैक्टिस में कटौती... पृथ्वी साव ने मानी गलतियां, बताया क्या-क्या हुआ

कभी उसे भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा कहा जा रहा था लेकिन वक्त के साथ-साथ वह सीन से गायब हो गए. अब पृथ्वी साव ने अपने संघर्ष और गलतियों पर बात की है. पृथ्वी साव ने खुलकर की बात पृथ्वी साव का करियर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक वक्त था जब उन्हें…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 26, 2025 2:12 PM IST

Prithvi Shaw

कभी उसे भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा कहा जा रहा था लेकिन वक्त के साथ-साथ वह सीन से गायब हो गए. अब पृथ्वी साव ने अपने संघर्ष और गलतियों पर बात की है.

Prithvi Shaw

पृथ्वी साव ने खुलकर की बात

पृथ्वी साव का करियर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक वक्त था जब उन्हें भविष्य का सितारा कहा जा रहा था और अब उन्होंने आईपीएल 2025 में भी नहीं चुना गया. अब उन्होंने खुलकर अपने करियर पर बात की है.

Prithvi-Shaw

साव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया डेब्यू

दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की अगुआई की. और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और सेंचुरी लगाई. हालांकि इसके बाद उनका फॉर्म और फिटनेस दोनों खराब होते गए और अंत में उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.

कभी तेंदुलकर-सहवाग और लारा का मिश्रण कहा था

भारतीय कोच रहे रवि शास्त्री तो पृथ्वी साव से बहुत प्रभावित थे. उन्होंने साव को सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा का मेल कहा था. हालांकि साव राह से भटक गए और अब टीम इंडिया में उनकी वापसी दूर की कौड़ी नजर आती है.

Prithvi Shaw finally gets good news, picked by THIS T20 team in middle of IPL 2025, the name is…

साव को होना पड़ा टीम से बाहर

साव को न सिर्फ आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा बल्कि मुंबई की रणजी टीम से भी उन्हें बाहर होना पड़ा. इसकी वजह अनुशासन की कमी और फॉर्म में गिरावट रही. साव को विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में भी जगह नहीं मिली.

Prithvi Shaw

साव ने मानी उनकी गलतियां

पृथ्वी साव ने न्यूज24 से बातचीत में अपने फॉर्म पर कहा- कई चीजें हैं. लोग इसे अलग तरीके से देखते हैं. क्योंकि मैं ही जानता हूं कि क्या हुआ. मैं समझ सकता हूं. मैंने अपनी जिंदगी में गलत फैसले लिए. मैं क्रिकेट को कम समय देने लगा था. मैं बहुत प्रैक्टिस करता था. मिसाल के तौर पर मैं तीन-चार घंटे नेट्स में बैटिंग करता था. बैटिंग करते हुए मैं कभी थकता नहीं था. लेकिन इसके बाद मैंने प्रैक्टिस का वक्त आधा कर दिया.