आंकड़ों की जंग- पावरप्ले में दिखी है PBKS की ताकत, RCB की गेंदबाजी में है दम

आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा. एक टीम की बल्लेबाजी ने प्लेऑफ में कमाल किया है तो दूसरी ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 29, 2025 8:48 AM IST

Prabhsimran Singh vs Josh Hazlewood

पंजाब किंग्स ने जहां पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसी दौरान किफायती गेंदबाजी की है. तो देखना मजेदार होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ेगा.

(Image credit- IPL X)

गेंद और बल्ले के बीच होगा अच्छा मुकाबला

क्रिकेट गेंद और बल्ले के मुकाबले का नाम है. लेकिन टी20 क्रिकेट में अकसर बल्ले को ही हावी होते देखा गया है. पर आज जो आईपीएल 2025 का पहला क्वॉलिफायर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पंजाब के मुल्लांपुर में खेला जाएगा, उसमें बल्ले और गेंद के बीच बराबरी के मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. कम-से-कम इस सीजन के आंकड़े देखकर तो ऐसा कहना सही रहेगा. एक टीम ने प्लेऑफ में बल्ले से तबाही मचाई है तो दूसरी ने गेंद से लगाम लगाई है. अब इन दोनों आज कौन भारी पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

पंजाब का नेट रनरेट रहा बेहतर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों ने लीग स्टेज पर टॉप 2 में फिनिश किया. लीग स्टेज पर लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली इन दोनों टीमों के 19 अंक थे लेकिन बेहतर रनरेट के हिसाब से पंजाब की टीम पहले पायदान पर रही.

आज जीतने वाली टीम पहुंचेगी सीधा आईपीएल 2025 के फाइनल में

आज जो टीम मुकाबला जीतेगी वह 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में एंट्री लेगी. और हारने वाली टीम को इंतजार करना होगा 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता का. उस मैच को जीतने वाली टीम से आज हारने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में भिड़ेगी. क्वॉलिफायर- 2 को जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी.

पंजाब के लिए प्रभसिमरन और प्रियांश आर्या ने की अच्छी शुरुआत

पंजाब के लिए इस सीजन में अपना पहला सीजन खेल रहे प्रियांश आर्या और अनुभवी प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने कमाल का आगाज किया है. दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी की है. और अपनी टीम को यहां तक पहुंचाने में मदद की है. नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.

Priyansh Arya

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में सबसे तेजी से रन बनाए हैं पंजाब ने

पंजाब ने इस सीजन में प्लेऑफ में सबसे तेजी से रन बनाए हैं. इस टीम ने पारी के पहले छह ओवरों में 10.02 के औसत से बल्लेबाजी की है. जो इस सीजन में किसी भी टीम से ज्यादा है.

(Image credit- IPL X)

प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने किया है कमाल

प्रभसिमरन सिंह ने जहां 14 मैचों में 499 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 165.78 का रहा है. वहीं उनके बाएं हाथ के साथी ओपनर ने इस सीजन में 14 मैचों में 424 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 183.55 का रहा है. इसमें एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

श्रेयस अय्यर ने भी की है अच्छी बल्लेबाजी

नंबर तीन पर कप्तान श्रेयस अय्यर का खेल भी कमाल का रहा है. अय्यर ने इस सीजन में पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका स्ट्राइक-रेट भी 171.91 का रहा है. और 14 मैचों में वह 514 रन बना चुके हैं.

प्लेऑफ में बेंगलुरु की गेंदबाजी से बचना होगा

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हमेशा से अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रही है. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने इस टीम को फैस बेस दिलवाया है. लेकिन इस बार टीम ने गेंदबाजी में भी निवेश किया और उसका असर दिख रहा है .

josh hazlewood rcb

लीग स्टेज पर सबसे कंजूस गेंदबाजी

लीग स्टेज पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कमाल की गेंदबाजी की है. टीम का पावरप्ले में इकॉनमी रेट 8.79 का रहा है. जो किसी भी टीम के मुकाबले सबसे कम है. यानी इस टीम के गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने देते. तो यहां पंजाब के बल्लेबाजों की परीक्षा होगी.

Josh Hazlewood

बेंगलुरु के पास अनुभवी गेंदबाज

जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा. पावरप्ले यानी जब बल्लेबाज खुलकर आक्रमण करते हैं, उस दौरान बेंगलुरु के गेंदबाजों का डॉट बॉल फेंकने का प्रतिशत भी इस सीजन किसी दूसरी टीम से ज्यादा है. इस टीम ने पहले छह ओवरों में 43.5 प्रतिशत गेंद डॉट बॉल फेंकी हैं. जोश हेजलवुड ने इस सीजन में 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट रहा है 8.44. उन्होंने इस सीजन में 103 और भुवनेश्वर कुमार ने 109 डॉट बॉल फेंकी हैं.