वर्ल्ड कप से ज्यादा आईपीएल में प्रेशर, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी का बड़ा दावा- शुभमन गिल के बारे में कहा...
आईपीएल में खेलने का प्रेशर वर्ल्ड कप से ज्यादा है. यह कहना है एक बड़े खिलाड़ी का. जो आईपीएल और वर्ल्ड कप दोनों में धमाल मचा चुका है. आईपीएल में खेलने का अधिक दबाव अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का कहना है कि आईपीएल में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक है. उन्होने…
Gujarat Titans captain Shubman Gill (L) and Mumbai Indians captain Hardik Pandya (R) in frame
आईपीएल में खेलने का प्रेशर वर्ल्ड कप से ज्यादा है. यह कहना है एक बड़े खिलाड़ी का. जो आईपीएल और वर्ल्ड कप दोनों में धमाल मचा चुका है.
आईपीएल में खेलने का अधिक दबाव
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का कहना है कि आईपीएल में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक है. उन्होने कहा कि गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में शुभमन गिल के पास एक बेहतरीन कप्तान के रूप में अपनी साख साबित करने के लिए साहसिक निर्णय लेने का शानदार मौका है.
गिल में महान बनने के गुण
गुजरात टाइटंस में गिल की अगुआई में खेलने वाले राशिद ने अपने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें एक महान कप्तान बनने के सभी गुण हैं.
गिल की तारीफ में क्या बोले राशिद
उन्होंने कहा, ‘वह एक योजना के साथ आता है. वह बहुत शांत है और जब आप उसे मैदान पर देखते हैं-जिस तरह से वह टीम, गेंदबाजों और समग्र माहौल का प्रबंधन करता है तो उसमें एक महान लीडर बनने के सभी गुण हैं. वह इतनी बड़ी लीग में कप्तानी कर रहा है और यहां दबाव विश्व कप से भी अधिक है.’ इस 26 वर्षीय लेग स्पिनर ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर यह उसके लिए दबाव में प्रदर्शन करने और साहसिक फैसले लेने का सबसे अच्छा मौका है.’
राशिद कर चुके हैं टीम की कप्तानी
हार्दिक पंड्या के अस्वस्थ होने पर संक्षिप्त समय के लिए टाइटंस की कप्तानी करने के बारे में राशिद ने कहा कि 2022 सीजन के दौरान मिले अवसर ने उन्हें एक लीडर के तौर पर विकसित होने में मदद की जिससे उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली.
मेरी सोच बदल गई
उन्होंने कहा, ‘यह एक सपना सच होने जैसा था. उस अनुभव ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, ना केवल लीग में बल्कि तब भी जब मैं अफगानिस्तान का नेतृत्व करने के लिए वापस लौटा. मैंने अलग तरह से सोचना शुरू किया.’
बदल गई है बल्लेबाजों की सोच
राशिद ने कहा, ‘चार-पांच साल पहले की तुलना में मेरी मानसिकता में बदलाव आया है. कप्तानी के उस दौर ने मेरी मदद की और 2024 (टी20 विश्व कप) में अफगानिस्तान के सेमीफाइनल तक पहुंचने में भूमिका निभाई. आईपीएल आपको अलग-अलग परिस्थितियों और स्थितियों से रूबरू कराता है जो आपको परखती हैं और एक बेहतर नेतृत्वकर्ता और खिलाड़ी के रूप में आकार देती हैं.’
राशिद ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई हैं क्योंकि बल्लेबाज अब उच्च जोखिम वाला नजरिया अपनाते हैं.