रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, WTC में आज तक कोई नहीं कर पाया था यह काम
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन गए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बनाया रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में बल्लेबाजी में कमाल का योगदान दिया. उन्होंने 89 रन की पारी खेली. इसके…
Ravindra Jadeja
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन गए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बनाया रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में बल्लेबाजी में कमाल का योगदान दिया. उन्होंने 89 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पांच विकेट पर 203 रन की साझेदारी की. और इस पार्टनरशिप ने भारत को 587 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
इससे पहले कोई नहीं कर पाया है…
रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को एक मैच के दूसरे दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान बना लिया. 36 साल के इस ऑलराउंडर ने जो किया है वह अभी तक कोई कर नहीं पाया.
2000 रन और 100 विकेट
वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन बनाने और 100 विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका 41वां मुकाबला है.
132 विकेट हासिल कर चुके हैं रविंद्र जडेजा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वह 132 विकेट हासिल कर चुके हैं. और जैसे ही उन्होंने 79 रन पूरे किए वह इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे कर लिए.
कई बल्लेबाज बना चुके हैं 2000 रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 15 बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. और 26 बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. रोहित ने सबसे ज्यादा 2716 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 2617 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने 2529 और शुभमन गिल ने 2317 रन बनाए हैं.
कैसा रहा है प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रविंद्र जडेजा ने 41 मैचों में 2010 बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. वहीं 132 विकेट के लिए उन्होंने छह बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1000 रन और 100 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा.