RCB ने किया जैकब बेथल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, कीवी धुरंधर मचाएगा प्लेऑफ में कोहराम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले एक बड़ा बदलाव करना पड़ा है. टीम प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी है. आरसीबी को लगा झटका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के इंग्लिश बल्लेबाज जैकब बेथेल प्लेऑफ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की वाइट बॉल सीरीज में…

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 22, 2025 3:59 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले एक बड़ा बदलाव करना पड़ा है. टीम प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी है.

(Image credit- X)

आरसीबी को लगा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के इंग्लिश बल्लेबाज जैकब बेथेल प्लेऑफ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की वाइट बॉल सीरीज में खेलेंगे. और इस वजह से वह प्लेऑफ में टीम के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.

Tim Seifert

कीवी बल्लेबाज टिम सिफर्ट को मिली जगह

बेंगलुरु ने इसकी जगह न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को शामिल किया है. बैथल की जगह सिफर्ट का यह बदलाव 24 मई से प्रभावी होगा.

Tim Seifert

IPL में सिर्फ तीन मैच खेले हैं सिफर्ट ने

न्यूजीलैंड के लिए 66 टी20 मैचों में 1540 रन बनाने वाले सिफर्ट ने इससे पहले आईपीएल में केवल तीन मैच खेले हैं और आखिरी बार 2022 में टूर्नामेंट में शामिल हुए थे. वह दो करोड़ रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगे.

RCB ने बयान में क्या कहा

बयान में कहा गया है, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टिम सिफर्ट से करार किया है क्योंकि जैकब बेथेल 23 मई 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के लीग चरण के मैच के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए 24 मई 2025 को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.’

सिर्फ दो मैच खेले

बैथल ने इस साल बेंगलुरु के लिए दो मैच खेले और 67 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 55 रन का रहा. 22 साल के इस खिलाड़ी ने 171.79 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की.

(Image credit-X)

RCB ने बनाई प्लेऑफ में जगह

बेथेल का आरसीबी के साथ आखिरी मैच शुक्रवार को होगा जब टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. उनका अंतिम लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा.पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस प्ले-ऑफ में जगह बनाने वाली अन्य टीमें हैं.

इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर भी नहीं खेलेंगे

गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करने वाले जोस बटलर भी प्ले-ऑफ में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलेंगे.