RCB ने कमाए 20 करोड़, फाइनल से पहले मालिकों की संपत्ति में ₹ 21640000000 का इजाफा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून 2025 को खिताब अपने नाम किया. मैच शाम को हुआ लेकिन उसी दिन फ्रैंचाइजी के मालिकों ने हजारों करोड़ों रुपये की कमाई की. विराट कोहली की आरसीबी ने 17 साल में पहला खिताब विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 18 सीजन में पहला खिताब जीता….

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 4, 2025 4:12 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून 2025 को खिताब अपने नाम किया. मैच शाम को हुआ लेकिन उसी दिन फ्रैंचाइजी के मालिकों ने हजारों करोड़ों रुपये की कमाई की.

Players to lead their teams to victory in first season of IPL, Rajat Patidar enters the list

विराट कोहली की आरसीबी ने 17 साल में पहला खिताब

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 18 सीजन में पहला खिताब जीता. आईपीएल 2025 के फाइनल में उसने पंजाब किंग्स को छह रन से हरा दिया.

(Image credit- X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आईपीएल जीतने पर मिले ₹ 20 करोड़

विराट कोहली साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े थे. और पहले सीजन से ही वह इसी टीम के साथ हैं. इस बार खिताब जीतने पर टीम को 20 करोड़ रुपये की रकम मिली है.

खिताब जीतने से पहले ही फ्रैंचाइजी की मालिक कंपनी को हुआ 2164 करोड़ का फायदा

आरसीबी की मालिकाना कंपनी यूनाइटेड ब्रेवेजस लिमिटेड ने एक सेशन में ही करोड़ों रुपये कमा लिए. कंपनी के शेयर में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 1579.05 की कीमत पर बंद हुआ. हालांकि उसने 1609.60 रुपये का हाई भी बनाया. कारोबारी दिन की शुरुआत में कंपनी का मार्केट कैप ₹ 1,12,688.47 (करीब एक लाख 12 हजार करोड़) थी. जो दिन का खेल समाप्त होने तक 114852.34 करोड़ रुपये हो गई. यानी एक दिन में ही कंपनी के मार्केट कैप में 2164 हजार करोड़ रुपये की बढ़त हो गई.

(Image credit- IPL/BCCI)

बुधवार को भी शेयर में बढ़त

बुधवार, 4 जून को भी कंपनी के शेयरों में कुछ बढ़त देखी गई. शेयरों में 0.089 प्रतिशत यानी कुल 1.40 रुपये की बढ़त मिली.

(Image credit- IPL/BCCI X)

क्रुणाल पंड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच

क्रुणाल पंड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे. उनके खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.