×

ई साला कप नामदे..., संयोग पर संयोग- तो इस बार सच होगा RCB का सपना, चमचमाती ट्रॉफी पर होगा कब्जा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब के मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वॉलिफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने फाइनल में जगह बना ली है. साल 2018 से ऐसा होता चला आ रहा है कि पहला क्वॉलिफायर जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनती है. तो क्या, इस बार आरसीबी के फैंस का सपना पूरा होने वाला है. तो क्या, इस साल कप नामदे...

Virat Kohli Celebration

Virat Kohli Celebration

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में है. और इस बार जो संयोग बन रहे हैं उसे देखकर फैंस तो यही कहेंगे कि ट्रॉफी इस बार उनकी हो सकती है. बेंगलुरु ने पहले क्वॉलिफायर में पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में मात दी.

ई साला कप नामदे…

ई साला कप नामदे… हर बार इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस यही बात करते हैं. ई साल कप नामदे… कन्नड़ भाषा में एक नारा है. जिसका अर्थ होता है- इस बार कप हमारा होगा. लेकिन 17 सीजन बीत जाने के बाद भी बेंगलुरु की टीम और उसके फैंस का यह ख्वाब अधूरा है. पर इस बार फैंस की उम्मीद बहुत ज्यादा हैं. और टीम के आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद ये उम्मीदें और बढ़ गई हैं. गुरुवार को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराने के बाद बेंगलुरु की टीम ने शान से खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.

चौथी बार फाइनल में है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

यह चौथी बार है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. और साल 2009, 2011 और उसके बाद 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के फाइनल में है. हालांकि वह आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी हर बार उससे दूर ही रही. लेकिन इस बार कुछ ऐसे संयोग बन रहे हैं कि बेंगलुरु की टीम और उसके फैंस का इंतजार खत्म होता लग रहा है.

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स ने खेले हैं सबसे ज्यादा फाइनल

इसके साथ ही बेंगलुरु की टीम सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे ज्यादा बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. चेन्नई ने आईपीएल में 10 फाइनल खेले हैं. और मुंबई इंडियंस ने छह बार आईपीएल का फाइनल खेला है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार बार आईपीएल फाइनल खेला है.

हर बार नंबर 2 की टीम पहुंची है फाइनल में

आईपीएल में साल 2011 से प्लेऑफ की शुरुआत हुई थी. उससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले ही होते थे. तब से 15 बार में से 15 बार लीग स्टेज पर नंबर दो पर रहने वाली टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. और बेंगलुरु इस लिस्ट में सबसे नया नाम है.

पहला क्वॉलिफायर जीतने वाली टीम बन रही है चैंपियन

बीते सात साल से आईपीएल में एक चलन चल रहा है. साल 2018 से 2024 तक जिस भी टीम ने आईपीएल का पहला क्वॉलिफायर जीता है उसी ने ट्रॉफी भी जीती है. और यह संयोग तो आईपीएल के फैंस का दिल खुश कर देगा. बीते 14 साल, जब से आईपीएल में प्लेऑफ शुरू हुआ है, 11 बार पहला क्वॉलिफायर जीतने वाली टीम ही खिताब जीती है.

Suyash-Sharma

गेंदबाजों ने लिखी बेंगलुरु की जीत की स्क्रिप्ट

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गेंदबाजों ने कप्तान रजत पाटीदार के इस फैसले को सही साबित किया. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अतिरिक्त दबाव में नजर आए. पूरी टीम सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पेसर जोश हेजलवुड और लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. बेंगलुरु के लिए यह लक्ष्य कभी बड़ा नहीं था. टीम ने सिर्फ 10 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर फिल सॉल्ट ने सिर्फ 27 गेंद पर 56 रन बनाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने छह चौके और तीन छक्के लगाए.

एलिमिनेटर के विजेता से खेलेगी पंजाब किंग्स की टीम

पंजाब किंग्स का मुकाबला अब आज, शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा. यह मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा.

trending this week