लुंगी नगिडी की जगह जिम्बाब्वे का यह धुरंधर बना RCB का हिस्सा
इस धुरंधर गेंदबाज को किया शामिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिम्बाब्वे के पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वह लुंगी नगिडी की जगह टीम का हिस्सा होंगे. लुंगी नगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में साउथ अफ्रीका का हिस्सा हैं. मुजरबानी 26 मई को टीम के…
इस धुरंधर गेंदबाज को किया शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिम्बाब्वे के पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वह लुंगी नगिडी की जगह टीम का हिस्सा होंगे. लुंगी नगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में साउथ अफ्रीका का हिस्सा हैं. मुजरबानी 26 मई को टीम के साथ जुड़ेंगे. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच से पहले जुड़ जाएंगे.
आईपीएल ने अपने बयान में कहा है कि मुजरबानी लखनऊ की टीम से 75 लाख रुपये की कीमत में जुड़े हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा
मुजरबानी इंग्लैंड के खिलाफ चार दिन के टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं. यह मैच ट्रेंट ब्रिज में 22 से 25 जून के बीच खेला जाएगा. और मुजरबानी इसके बाद बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़ेंगे. जिम्बाब्वे को तीन जून से एक मैच खेलना है. यह मैच आईपीएल 2025 के फाइनल के दिन खेला जाएगा. एरुनडेल में साउथ अफ्रीकन के खिलाफ खेला जाएगा. यह साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों से पहले वॉर्म-अप मैच है.
WTC के चलते लौट जाएंगे साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों- कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस) और एनगिडी को हर हाल में 30 मई को यूनाइटेड किंगडम के लिए निकलना है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनके खिलाड़ी इस नए शेड्यूल में आईपीएल के बाकी मैचों का हिस्सा नहीं रह पाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए बीच में ही रोकना पड़ा था.
हेजलवुड नहीं लौटेंगे...
बेंगलुरु की टीम की परेशानी यह है कि जोश हेजलवुड, जो सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, कंधे की चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश खिलाड़ी जैकब बेथवैल भी आरसीबी को बीच में ही छोड़कर चले जाएंगे.
गुजरात की जीत के बाद बेंगलुरु ने किया क्वॉलिफाइ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है. रविवार को गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद बेंगलुरु की टीम की जगह पक्की हो गई. बेंगलुरु की टीम के 12 मैचों में 17 अंक हैं. और उसके दो मैच बचे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ.
कभी नहीं खेला है आईपीएल
मुजबरानी ने कभी आईपीएल नहीं खेला है. लेकिन वह लखनऊ सुपर जायंट्स के नेट गेंदबाज रह चुके हैं. आरसीबी के मुख्य कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर उस वक्त लखनऊ की टीम का हिस्सा थे.
इन दोनों ने पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुलतान और आईएलटी20 में गल्फ जायंट्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं. हालिया वक्त में मुजरबानी जिम्बाब्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले चार टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिए हैं. इसमें जिम्बाब्वे की बांग्लादेश पर अप्रैल में मिली नौ विकेट की जीत का मुकाबला भी शामिल है. यह मैच अप्रैल में सिलहट में हुआ था.