सचिन से लेकर जो रूट तक- अपने देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
अपने देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. इस सूची में जो रूट भी शामिल हो गए हैं.
Joe Root
जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 40 रन बनाए. पहली पारी में सेंचुरी लगाने वाले रूट सेट हो चुके थे और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. हालांकि इस पारी में भी रूट ने जैक कालिस को पीछे छोड़ एक खास लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. जल्द ही वह इस लिस्ट में और ऊपर भी आ सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं अपने देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में. इस सूची में कौन-कौन शामिल है. देखते हैं टॉप 5 बल्लेबाज
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग किसी एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 154 पारियों में उन्होंने 7578 रन बनाए हैं. पोटिंग का ऑस्ट्रेलिया में औसत 56.97 का रहा. उन्होंने अपने देश में 23 सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी लगाईं.
सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत में 7216 रन बनाए. एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने 94 टेस्ट मैचों की 153 पारियों में 52.67 के औसत से ये रन बनाए. उन्होंने भारत में 22 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी लगाईं.
महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने श्रीलंका में 81 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 59.72 के औसत से 7167 रन बनाए. जयवर्धने ने 129 पारियों में 23 सेंचुरी और 34 हाफ सेंचुरी भी लगाईं.
जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने भी अपने देश में खूब रन बनाए हैं. रूट ने इंग्लैंड में अभी तक 82 टेस्ट मैच खेल लिए है. और इसकी 144 पारियों में उन्होंने 54.61 के औसत से 7045 रन बनाए हैं. इसमें 22 सेंचुरी और 33 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
जैक कालिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस ने साउथ अफ्रीका में कुल 88 टेस्ट मैचों की 143 पारियों में 7035 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत साउथ अफ्रीका में 56.73 का रहा. इसमें 23 सेंचुरी और 34 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं.