ENG vs IND: एजबेस्टन में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे ऋषभ पंत, दूसरे टेस्ट में होगा कमाल
ऋषभ पंत के पास बर्मिंगम में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच दो जुलाई से खेला जाएगा.
विराट कोहली के पास एजबेस्टन में एक बड़ा रिकॉर्ड है. और ऋषभ पंत के पास पूरा मौका है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ दें.
विराट कोहली के रिकॉर्ड के करीब हैं ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एजबेस्टन में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. 2 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा. और पंत के पास मौका होगा कि वह कोहली को पीछे छोड़ दें..
दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करना चाहेगी भारतीय टीम
लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया था जो उसने आसानी से हासिल कर लिया था. भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.
पंत के पास मौका तोड़ दें कोहली का रिकॉर्ड
यह मैच भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए खास हो सकता है. वह विराट कोहली के एक बहुत खास रिकॉर्ड के बहुत करीब हैं. और पंत के पास पूरा मौका होगा कि वह कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दें.
कोहली बर्मिंगम के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
कोहली एजबेस्टन के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. और बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत अब उनसे कुछ ही रन पीछे रह गए हैं.
क्या है कोहली का बर्मिंगम में रिकॉर्ड
कोहली ने इंग्लैंड के एजबेस्टन, बर्मिंगम मैदान पर 231 रन बनाए हैं. दो मैचों की चार पारियों में कोहली ने 57.75 के औसत से रन बनाए हैं. कोहली का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 149 का रहा है.
कोहली से कितना पीछे हैं पंत
ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने एजबेस्टन में सिर्फ एक मैच खेला है. और उस एक मैच में उन्होंने 101.50 के औसत से 203 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 146 रन का रहा है. ऋषभ पंत कोहली के इस रिकॉर्ड से सिर्फ 28 रन पीछे हैं.
सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में सुनील गावस्कर अब दूसरे नंबर पर हैं. गावस्कर ने तीन मैचों की छह पारियों में इस मैदान पर 216 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर इस मैदान पर 68 रन रहा है.
पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में लगाई थी सेंचुरी
लीड्स में भारत को हार मिली लेकिन ऋषभ पंत ने मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी में 118 रन की पारी खेली थी.