×

ऋषभ पंत ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पीछे छूटे रोहित शर्मा

ऋषभ पंत (65*) ने कप्तान शुभमन गिल (127*) के साथ नाबाद 138 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया ने खेल के पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाए.

Rishabh Pant Six

Rishabh Pant Six

Rishabh Pant Record: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ा कारनामा किया है. ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट के पहले दिन बड़ा रिकॉर्ड बनाया और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

ऋषभ पंत लीड्स के पहले दिन 65 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ नाबाद 138 रन की साझेदारी की है, जिससे टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 359 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए हैं. पंत ने पारी की पहले छक्के के साथ रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

पंत ने रोहित को पीछे छोड़ा

ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऋषभ पंत के नाम 58 छक्के हो गए हैं और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बेन स्टोक्स के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा जो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बैटर्स

ben-stokes
ben-stokes

01. बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने सबसे ज्यादा 83 छक्के लगाए हैं.

Rishabh pant
Rishabh pant

02. ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऋषभ पंत के नाम कुल 58 छक्के दर्ज हो चुके हैं.

Rohit sharma
Rohit sharma

TRENDING NOW

03. रोहित शर्मा

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 56 छक्के हैं.

Yashasvi-Jaiswal
Yashasvi-Jaiswal

04. यशस्वी जायसवाल

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यशस्वी जायसवाल ने 40 छक्के लगाए हैं.

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

05. डेरेल मिचेल

न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. डेरेल मिचेल के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 34 छक्के हैं.

trending this week