Rishabh Pant ने 25 रन की पारी में कमाल कर दिया, अब विवियन रिचर्ड्स ही बस आगे
Rishabh Pant ने सिर्फ 25 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. वह टिम साउदी से आगे निकल गए.
ऋषभ पंत टेस्ट में भी टी20 स्टाइल बल्लेबाजी करते हैं. और इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने बड़ी छलांग लगा दी.
पंत ने कर दिया कमाल
Rishabh Pant Record Six : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में पंत ने 25 रन बनाए. पंत बल्ले से बड़ा योगदान तो नहीं दे पाए लेकिन एक चौके और एक छक्के की इस पारी में उन्होंने एक कमाल जरूर कर दिया.
शोएब बशीर ने किया पंत को आउट
ऋषभ पंत को शोएब बशीर ने पविलियन की राह दिखाई. इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पंत लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे.
ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में लगाया एक छक्का
ऋषभ पंत ने इस मैच में एक ही छक्का लगाया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पंत ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है. पंत के नाम अब अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 31 छक्के हो गए हैं.
बस विवियन रिचर्ड्स से पीछे हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत अब सब वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस से पीछे रह गए हैं. रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 पारियों में 34 छक्के लगाए हैं. पंत के नाम अब 24 पारियों में कुल 31 छक्के दर्ज हैं. यानी पंत के पास रिचर्ड्स को पीछे छोड़ने का पूरा मौका है.
यशस्वी जायसवाल भी पीछे नहीं
भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन बनाए. वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में ज्यादा पीछे नहीं हैं. जायसवाल ने हालांकि इस पारी में कोई छक्का नहीं लगाया. लेकिन उन्होंने कुल 13 पारियों में 27 छक्के लगाए हैं. और वह सबसे आक्रामकता से अंग्रेजों की खबर ले रहे हैं.
शुभमन गिल की सेंचुरी
मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 310 रन बनाए. शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा हैं. जडेजा 41 रन पर नाबाद हैं.