Rishabh Pant ने 25 रन की पारी में कमाल कर दिया, अब विवियन रिचर्ड्स ही बस आगे

Rishabh Pant ने सिर्फ 25 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. वह टिम साउदी से आगे निकल गए.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 3, 2025 1:59 PM IST

ऋषभ पंत टेस्ट में भी टी20 स्टाइल बल्लेबाजी करते हैं. और इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने बड़ी छलांग लगा दी.

Rishabh pant 159

पंत ने कर दिया कमाल

Rishabh Pant Record Six : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में पंत ने 25 रन बनाए. पंत बल्ले से बड़ा योगदान तो नहीं दे पाए लेकिन एक चौके और एक छक्के की इस पारी में उन्होंने एक कमाल जरूर कर दिया.

PIC- Farid Khan

शोएब बशीर ने किया पंत को आउट

ऋषभ पंत को शोएब बशीर ने पविलियन की राह दिखाई. इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पंत लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे.

Rishabh Pant achieves what Sachin Tendulkar and Virat Kohli couldn't, breaks major records in England

ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में लगाया एक छक्का

ऋषभ पंत ने इस मैच में एक ही छक्का लगाया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पंत ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है. पंत के नाम अब अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 31 छक्के हो गए हैं.

Vivian Richards

बस विवियन रिचर्ड्स से पीछे हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत अब सब वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस से पीछे रह गए हैं. रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 पारियों में 34 छक्के लगाए हैं. पंत के नाम अब 24 पारियों में कुल 31 छक्के दर्ज हैं. यानी पंत के पास रिचर्ड्स को पीछे छोड़ने का पूरा मौका है.

यशस्वी जायसवाल भी पीछे नहीं

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन बनाए. वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में ज्यादा पीछे नहीं हैं. जायसवाल ने हालांकि इस पारी में कोई छक्का नहीं लगाया. लेकिन उन्होंने कुल 13 पारियों में 27 छक्के लगाए हैं. और वह सबसे आक्रामकता से अंग्रेजों की खबर ले रहे हैं.

शुभमन गिल की सेंचुरी

मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 310 रन बनाए. शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा हैं. जडेजा 41 रन पर नाबाद हैं.