×

ENG vs IND: नंबर 4 और 5 का सस्पेंस ऋषभ पंत ने किया खत्म, 3 की पहेली अब भी बरकरार

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के लिए नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी कौन करेगा.

Rishabh Pant

Rishabh Pant on Indian Batting Lineup: भारत के उप कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को पुष्टि की कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि वह कप्तान के बाद पांचवें नंबर पर खेलेंगे. विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत को चौथे नंबर पर नया बल्लेबाज ढूंढना होगा और गिल अब इस महत्वपर्ण स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे.

Shubman Gill Rishabh Pant

चौथे-पांचवें नंबर का सस्पेंस खत्म

पंत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब भी इस बात पर चर्चा चल रही है कि तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा. लेकिन चौथे और पांचवें नंबर पर निश्चित रूप से फैसला हो चुका है. मुझे लगता है कि शुभमन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और मैं पांचवें नंबर पर ही खेलूंगा और बाकी हम इस पर चर्चा करते रहेंगे.’’ पंत ने कहा कि मैदान के अंदर और बाहर गिल के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं.

Shubman Gill and Rishabh Pant

शुभमन से मेरा रिश्ता अच्छा

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैदान के बाहर मेरा और शुभमन का रिश्ता बहुत अच्छा है. अगर आप मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं तो यह रिश्ता आखिरकार मैदान पर भी कायम रहता है. इस बात पर मेरा हमेशा विश्वास रहा है.’’

TRENDING NOW

एंडरसन और ब्रॉड के ना होने से काफी राहत

इंग्लैंड भी अपने संन्यास ले चुके दिग्गज तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बिना खेलेगा. पंत ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में इस दिग्गज जोड़ी को नहीं देखकर राहत मिली लेकिन वह मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण को कमतर आंकने के लिए तैयार नहीं हैं.

England cricket team

इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण में काफी क्षमता

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह बहुत अच्छा लगता है, जब दोनों (एंडरसन और ब्रॉड) टीम में नहीं होते हैं. वे इतने वर्षों से इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं और मैं केवल दो दौरों (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए आया हूं. लेकिन साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में काफी क्षमता है.’’

हम किसी को हल्के में नहीं लेने वाले

पंत ने कहा, ‘‘हम किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहते क्योंकि हमारी टीम भी युवा है. वे अब भी खुद को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन साथ ही हमें अपनी क्रिकेट खेलनी होगी और जहां जरूरत हो गेंदबाजों तथा विपक्षी टीम का सम्मान करना होगा.’’

trending this week