रोहित शर्मा 20 दिन पहले तो कुछ और कह रहे थे, अचानक बदल गया स्टैंड, संन्यास से पहले अंदर से टूट गए होंगे हिटमैन

20 दिन में कैसे बदल गया रोहित शर्मा का दिल. आखिर जो इंग्लैंड में सीरीज जीतने पर रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने अपना इरादा क्यों बदल ल

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 8, 2025 12:17 AM IST

PIC- BCCI

रोहित शर्मा ने गुरुवार, 7 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित का यह फैसला हैरान करने वाला था. क्योंकि अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं थी. बल्कि रोहित तो अभी हाल ही तक इंग्लैंड दौरे के लिए रणनीति पर चर्चा तक कर रहे थे.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

न कोई बयान, न प्रेस कॉन्फ्रेंस, न कोई सवाल और न ही जवाब. देश जब ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व महसूस कर रहा था तो बुधवार 7 मई की शाम को रोहित शर्मा ने एक हैरान करने वाला फैसला किया. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. बस इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. रोहित के इस फैसले के पीछे तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. पर ऐसा क्या हुआ कि 16 अप्रैल से लेकर 7 मई तक रोहित ने इतने पड़ाव देखे.

Rohit Sharma

मैं इंग्लैंड में अच्छा करना चाहता हूं…

16 अप्रैल को बियांड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पॉडकास्ट माइकल क्लार्क के साथ रोहित ने संकेत दिए थे कि वह टेस्ट कप्तान बने रहना चाहते हैं. रोहित ने कहा था कि टीम इंग्लैंड में अपना बेस्ट देना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार मिली थी. और उसके बाद से रोहित पर दबाव था. उनकी कप्तानी पर सवाल थे. इंग्लैंड में जीत के लिए रोहित ने भारतीय पेसर्स के अच्छे प्रदर्शन करने पर जोर दिया था. यानी तब तक रोहित का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का कोई इरादा नहीं था. वह इंग्लैंड के लिए प्लानिंग कर रहे थे.

21 अप्रैल को सेंट्रल कॉन्टैक्ट

21 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को टॉप यानी ए प्लस कैटिगरी में रखा. आम तौर पर इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी20- खेलते हैं. लेकिन इस लिस्ट में से तीन- रोहित, विराट और जडेजा- ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. पर बोर्ड ने इन्हें ए प्लस में रखा था. यानी यह तो माना ही जा रहा था कि टेस्ट से तो इनमें से अभी कोई संन्यास नहीं ले रहा.

7 मई- रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे को लेकर चलने लगीं अटकलें

सात मई की शाम को अचानक ये अटकलें चलने लगीं कि अजित अगरकर की अगुआई वाले सिलेक्शन पैनल ने रोहित शर्मा से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. यानी रोहित की जगह इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने पर पांच टेस्ट मैचों में एक नया कप्तान बनाया जा सकता है. यानी रोहित के करियर को लेकर जो आशंका जाहिर की जा रही थी. वह पक्की हो गई. वही आशंका जो उनके सिडनी टेस्ट में खुद को ड्रॉप करने के बाद शुरू हुई थी कि रोहित ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है.

इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप भी किया जा सकता था

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने यह खबर दी थी कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है. यानी न सिर्फ उनकी कप्तानी जा रही थी बल्कि टीम में उनकी जगह पर भी पक्की नहीं थी. ऐसे में रोहित ने यह नौबत आने से पहले ही रिटायर होने का फैसला कर लिया.

Indian Test and ODI captain Rohit Sharma in a Test match

शाम होते-होते आ गई संन्यास की खबर

रोहित शर्मा ने आईपीएल के बीच में ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया. टी20 के लिए जहां उन्होंने खिताबी मुकाबले की जीत के बाद उन्होंने मैदान से रिटायरमेंट ली थी. लेकिन टेस्ट के लिए रोहित ने मैदान से विदा नहीं ली है. और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लिया.

वनडे खेलते रहेंगे रोहित शर्मा

रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलकर काफी खुश हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वह वनडे क्रिकेट अभी खेलते रहेंगे. रोहित का सपना भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने का है. और वह 2027 में शायद इसे पूरा करके ही वनडे को भी अलविदा कहना चाहेंगे.

PIC- BCCI

कैसा रहा रोहित का टेस्ट करियर

रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और इसमें 4301 रन बनाए. रोहित का टेस्ट औसत 40.57 का रहा. और उन्होंने 12 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी लगाईं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 का रहा.