IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप पर सबका फेवरिट
IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी कौन से हैं. इस लिस्ट में चोटी पर भारतीय खिलाड़ी नहीं है.
महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को क्या खूब बल्लेबाजी की. धोनी ने लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ 11 गेंद पर 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. देखते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी कौन से हैं.
एबी डि विलियर्स
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस खिलाड़ी ने कुल 184 मैच खेले और 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 142 मैच खेले और 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित ने 262 मैच खेले हैं और वह 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले दौरान प्लेयर ऑफ मैच बने. धोनी ने 271 आईपीएल मैचों में 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.
विराट कोहली
विराट कोहली भी आईपीएल के पहले ही सीजन से इस लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने कुल आईपीएल में 258 मैच खेले हैं और 18 बार वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं.