IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप पर सबका फेवरिट

IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी कौन से हैं. इस लिस्ट में चोटी पर भारतीय खिलाड़ी नहीं है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 15, 2025 5:34 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को क्या खूब बल्लेबाजी की. धोनी ने लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ 11 गेंद पर 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. देखते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी कौन से हैं.

AB de Villiers

एबी डि विलियर्स

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस खिलाड़ी ने कुल 184 मैच खेले और 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं.

Chris Gayle

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 142 मैच खेले और 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित ने 262 मैच खेले हैं और वह 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.

MS Dhoni Player of The Match in LSG vs CSK Match

महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले दौरान प्लेयर ऑफ मैच बने. धोनी ने 271 आईपीएल मैचों में 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.

Virat Kohli

विराट कोहली

विराट कोहली भी आईपीएल के पहले ही सीजन से इस लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने कुल आईपीएल में 258 मैच खेले हैं और 18 बार वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं.