×

ENG vs IND: जायसवाल और गिल ने जीता क्रिकेट के भगवान का दिल, सचिन ने दिल खोलकर की दोनों की तारीफ

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है.

Shubman Gill Yashasvi Jaiswal

Shubman Gill Yashasvi Jaiswal

Sachin on Gill and Jaiswal: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की पारियों से प्रभावित हैं. यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन में 87 रन की पारी खेली, जबकि पहले दिन की समाप्ति तक कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे.

सचिन ने यशस्वी और गिल की जमकर की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद से लय बना दी. वह सकारात्मक, निडर और समझदारी से आक्रामक थे. शुभमन गिल हमेशा की तरह शांत रहे. दबाव में स्थिर, डिफेंस में मजबूत और पूरी तरह कंट्रोल में. दोनों खिलाड़ियों की पारियां बेहद क्लासी रहीं. बढ़िया खेला, लड़कों!”

गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की

पहले दिन खेल खत्म होने पर जायसवाल ने अपने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अविश्वसनीय था. जायसवाल ने कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह कमाल के हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अविश्वसनीय है. एक कप्तान के तौर पर भी, वह कमाल के हैं. मुझे लगता है कि वह इसे लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें टीम के लिए क्या करना है. हम जो करने जा रहे हैं, उसमें हमें पूरा भरोसा है.”

Yashasvi Jaiswal missed Century at Edgbaston test

TRENDING NOW

हम बल्लेबाजी को इन्जॉय कर रहे हैं

जायसवाल ने आगे कहा, “हम सभी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं, और यह विचार उस खिलाड़ी के लिए है, जो खेल को गहराई तक लेकर जाने के लिए तैयार है. हम सभी एक ही मानसिकता में हैं.”

वोक्स ने भी की शुभमन की तारीफ

इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भी गिल के शानदार प्रदर्शन को सराहा है. क्रिस वोक्स ने कहा, “ऐसा लगा कि हम उन्हें एलबीडब्लू आउट करने के करीब थे, जहां उनकी गेंद थोड़ा अंदरूनी किनारा ले गई. इसके अलावा ऐसा लगा कि वह लगभग हर चीज को नियंत्रित कर रहे थे. इसका श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने बहुत अच्छा खेला. यह उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा शतक है.”

बड़े स्कोर की ओर टीम इंडिया

बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की बात करें, तो भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 15 के स्कोर पर पहला झटका लग चुका था, लेकिन यहां से यशस्वी जायसवाल ने टीम को संभाला.जायसवाल ने 107 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद गिल ने नाबाद 114 रन बनाते हुए टीम को 300 के पार पहुंचा दिया. गिल के अलावा रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक दो विकेट झटके हैं.

trending this week