×

सरफराज हुए नजरअंदाज, गंभीर और अगरकर से मांजरेकर हुए नाराज

Sanjay Manjrekar ने कहा कि Sarfaraz Khan ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया. मांजरेकर का मानना है कि मौजदूा टीम प्रबंधन की सोच कुछ अलग है.

क्या सरफराज चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. क्या टीम अब प्रदर्शन नहीं बल्कि निजी सोच और पसंद के आधार पर चुनी जा रही है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कुछ ऐसा ही इशारा किया है. और यह इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के सिलेक्शन पर कई सवाल उठाते हैं.

करुण नायर की टीम इंडिया में री-एंट्री

भारत ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही रहे जिनकी उम्मीद की जा रही थी. शुभमन गिल कप्तान बने. इसके साथ ही आठ साल बाद करुण नायर को टीम इंडिया में एंट्री मिली. साईं सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और पहली बार टेस्ट दल में बुलाया गया.

शमी को भी नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

इसके साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली. चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि शमी के बारे में मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि वह लंबे स्पैल फेंकने के लिए फिट नहीं हैं. और इसी वजह से दाएं हाथ का पेसर इंग्लैंड जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाया.

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

TRENDING NOW

सरफराज खान को किया नजरअंदाज

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उम्मीद थी कि टीम में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सरफराज खान को शामिल किया जा सकता है. लेकिन 27 साल के इस बल्लेबाज की अनदेखी कर दी गई. सरफराज ने अभी तक जो मौके मिले हैं उनमें बहुत खराब प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाईं और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 150 रन की पारी खेली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar

मांजरेकर हुए नाराज

सरफराज को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर थोड़े निराश दिखे. उन्होंने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता, अजित अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की.

Gautam Gambhir and Ajit Agarkar
Gautam Gambhir and Ajit Agarkar

‘टीम चुनने का तरीका अलग’

मांजरेकर ने कहा कि मौजूदा लीडरशिप ग्रुप का टीम चुनने का तरीका अलग है. उन्होंने कहा कि विराट-शास्त्री या रोहित-राहुल से इतर अपने मन की सुनकर फैसले लेते हैं बजाय कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए. और शायद सरफराज इसी का शिकार हुए हैं.

Gautam Gambhir

अलग तरीके से चुनी जाएगी टीम

द हिंदुस्तान टाइम्स के अपने कॉलम में मांजरेकर ने लिखा, ‘गंभीर की कोचिंग के कार्यकाल में, अब जब रोहित भी नहीं हैं, तो मुझे लगता है कि यह टीम प्रबंधन सिलेक्शन के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शनों पर नजर नहीं रखेंगे. बल्कि उसकी जगह पर उनकी अपनी यह सोच हावी रहेगी कि परिस्थितियों और विपक्षी टीम के खिलाफ खिलाड़ी कामयाब रहेंगे या नहीं.’

Sarfaraz Khan
(Image credit- @BCCIdomestic X)

सरफराज ने किया अच्छा खेल

सरफराज खान के बारे में मांजरेकर ने कहा, ‘सरफराज खान का उदाहरण लीजिए. तीन हाफ सेंचुरी और एक 150, घरेलू टेस्ट मैचों में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया और असफलता. और वह भी सिर्फ चार पारियों में. इसके बाद सरफराज को ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें शामिल नहीं किया गया. बावजूद इसके कि उनका हालिया प्रदर्शन करुण नायर पर भारी पड़ता है. तो, यह सिलेक्शन प्रदर्शन के बारे में नहीं हैं. यह दिखाता है कि लीडरशिप में कोई अहम इनसान यह सोचता है कि सरफराज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाएंगे और करुण नायर बनाएंगे.’

Karun-Nair-domestic

नायर ने किया है घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

मांजरेकर की बात को देखें तो करुण नायर भी हालिया वक्त में बहुत कमाल के फॉर्म में हैं. रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में उन्होंने विदर्भ के लिए 9 मैचों में 863 रन बनाए. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी, जो घरेलू वनडे टूर्नामेंट है, में भी उन्होंने 779 रन बनाए.

सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन

सरफराज खान ने अपना आखिरी मैच नवंबर में खेला था. उन्होंने भारत के लिए वॉर्म-अम मुकाबला खेला था. इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया. उन्होंने 10 किलोग्राम तक वजन घटाया. लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में नहीं चुना गया.

trending this week