×

कितने पढ़े लिखे हैं LSG के मालिक संजीव गोयनका, क्या है नेटवर्थ ?

कोलकाता में जन्में संजीव गोयनका IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और ISL टीम मोहन बागान के मालिक भी हैं. उनकी गिनती भारत के अमीर बिजनेसमैन में की जाती है.

Sanjiv Goenka LSG Owner

(Image credit- X)

Sanjiv Goenka Education and Net worth: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने शुक्रवार को सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी. लखनऊ सुपरजायंट्स की इस जीत के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका भी काफी खुश नजर आए. संजीव गोयनका एक भारतीय अरबपति उद्योगपति और आरपीएसजी ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन हैं, वह आईपीएल में अपनी टीम को सपोर्ट करने मौजूद रहते हैं. आइए जानते हैं संजीव गोयनका की पढ़ाई लिखाई कहां से हुई और वह कितने पढ़े लिखे हैं, साथ ही साथ उनका नेटवर्थ क्या है.

Sanjiv Goenka
(Image credit- X)

भारत के 83वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं संजीव गोयनका

संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) 6 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति और 4.3 अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व के साथ कोलकाता मुख्यालय से संचालित होता है. संजीव गोयनका IPLटीम लखनऊ सुपर जायंट्स और ISL टीम मोहन बागान के मालिक भी हैं. फोर्ब्स 2022 की सूची के मुताबिक वह भारत के 83वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Sanjiv Goenka Kuldeep Yadav
(Image credit- X)

कितने पढ़े लिखे हैं संजीव गोयनका ?

संजीव गोयनका जी के प्रारंभिक शिक्षा को लेकर डिटेल्स ज्यादा नहीं मिल पाती है, मगर विकिपिडिया के अनुसार उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से 1981 में बीकॉम की डिग्री हासिल की थी.

Sanjiv Goenka Rohit sharma
(Image credit- X)

TRENDING NOW

संजीव गोयनका का खेल से है खास लगाव

संजीव गोयनका का खेल से खासा लगाव है. साल 2015 में उन्होंने पहली बार आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ एंट्री ली. हालांकि दो साल बाद यह टीम खत्म हो गई. वह कोलकाता में पले बढ़े हैं और क्रिकेट के अलावा फुटबॉल से भी उनका खास लगाव है.

Sanjiv Goenka LSG
(Image credit- X)

संजीव गोयनका का नेट बर्थ

संजीव गोयनका का नेट बर्थ 3.94 बिलियन डॉलर है. संजीव गोयनका लुटियंस दिल्ली में एक आलीशान बंगले के मालिक हैं, जो राजधानी के सबसे महंगे रिहायशी इलाके में है. कोलकाता में उनकी एक बड़ी हवेली है. वे स्पेंसर रिटेल, स्नैक ब्रांड टू यम्म और ओपन मैगज़ीन जैसे व्यवसायों के मालिक हैं.

Sanjiv Goenka Rishabh pant
(Image credit- X)

आईपीएल 2024 में केएल राहुल के साथ हुई थी बहस, पंत पर भी भड़के

आईपीएल 2024 में संजीव गोयनका लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर हार के बाद भड़क गए थे. उनके और केएल राहुल के बीच तीखी बहस हुई थी, इस सीजन भी वह ऋषभ पंत पर भड़ास निकालते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

trending this week