×

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्कॉट बोलैंड ने रचा इतिहास, 110 साल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत

स्कॉट बौलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 13.1 ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. 1900 के बाद से बोलैंड से आगे इस सूची में केवल इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही हैं.

Scott Boland Bowling

Scott Boland Bowling

Scott boland Record: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्कॉट बोलैंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. 110 साल में ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने हैं.

Scott Boland
Scott Boland

110 साल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत का बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड 1915 के बाद टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 2,000 गेंदें फेंकने वाले खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत वाले क्रिकेटर बन गए हैं. बोलैंड का टेस्ट में गेंदबाजी औसत 17.33 का है, जो टेस्ट क्रिकेट के पिछले 110 सालों (कम से कम 2000 गेंदें) में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ है.

Sid Barnes
Sid Barnes

इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही बोलैंड से हैं आगे

1900 के बाद से बोलैंड से आगे इस सूची में केवल इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही हैं. सिड बार्न्स का औसत 16.43 का था. इनके अलावा बोलैंड से ऊपर मौजूद अन्य छह गेंदबाज 1800 के दशक से हैं.

scott-boland
scott-boland

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में किया बड़ा कारनामा

स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया. इस सीरीज में पहली बार खेल रहे बोलैंड ने जमैका के सबीना पार्क में 13.1 ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.

Scott Boland Australia
Scott Boland Australia

स्कॉट बोलैंड का टेस्ट करियर

स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.34 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं, उन्होंने दो बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था.

Scott Boland record
Scott Boland record

ऑस्ट्रेलिया को 181 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (225) के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 99 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 181 रन की हो चुकी है.

trending this week