Shreyas Iyer ने छोड़ा महेंद्र सिंह धोनी को पीछे, आईपीएल में हासिल की बड़ी उपलब्धि
Shreyas Iyer MS Dhoni: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की. मंगलवार को हुए मुकाबले में उन्होने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है.
Shreyas Iyer Overtakes MS Dhoni in IPL Record
पंजाब किंग्स ने मंगलवार 1 अप्रैल को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा काम कर दिया.
अय्यर निकले धोनी से आगे
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को मिली इस जीत ने अय्यर को धोनी से आगे बढ़ाकर नंबर दो पर पहुंचा दिया है.
बीते साल जीते थे लगातार छह मैच
यह बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का लगातार 8वां मुकाबला जीता है. पंजाब किंग्स ने इस साल लगातार दो मैच जीते हैं. अय्यर ने साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान रहते हुए लगातार छह मैच जीते थे.
पंजाब किंग्स ने जीते हैं दोनों मैच
पंजाब किंग्स ने पहले मैच में गुजरात टाइंटस को मात दी थी. और वहीं मंगलवार को उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया. गौरतलब है कि दोनों ही मैचों में उसने विपक्षी टीमों के मैदान पर जीत हासिल की है.
महेंद्र सिंह धोनी ने जीते थे लगातार सात मुकाबले
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उनकी टीम ने लगातार 7 मैच जीते थे. साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
पहले ही सीजन में शेन वॉर्न के रॉयल्स ने किया था कमाल
साल 2008 में पहला आईपीएल खेला गया था. और इस साल शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी. वॉर्न की कप्तानी में रॉयल्स ने लगातार 8 मैच ही जीते थे.
सबसे आगे गौतम गंभीर
इस लिस्ट में सबसे आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का नाम है. टीम इंडिया के मौजूदा कोच गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने यह रिकॉर्ड दो सीजन में मिलाकर बनाया था. साल 2014 और 2015 में मिलाकर केकेआर ने आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. केकेआर ने 2014 में आईपीएल भी जीता था.