×

दादा भारत के लिए खेले, पोते ने अमेरिका में MLC 2025 में मचाया तहलका

शुभम रांझणे ने 45 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 70 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने चौथी जीत दर्ज की.

Shubham Ranjane

Shubham Ranjane

Shubham Ranjane in MLC 2025: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के 15वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 52 रन से हराया. टीम की जीत में शुभम रांझणे का अहम योगदान रहा, जिन्होंने ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली. शुभम रांझणे भारतीय मूल के हैं और उनके दादा भारत के लिए खेल चुके हैं.

Shubham Ranjane surya kumar yadav
Shubham Ranjane surya kumar yadav

महाराष्ट्र में हुआ जन्म, खून में है क्रिकेट

शुभम का जन्म 26 मार्च 1994 को महाराष्ट्र में हुआ, क्रिकेट उनके खून में है और इस ऑलराउंडर के पिता महाराष्ट्र के लिए और दादा भारत के लिए सात टेस्ट खेले हैं.

vasant Ranjane
vasant Ranjane

दादा ने भारत के लिए खेले हैं सात टेस्ट मैच

शुभम रांझणे के दादा वसंत रांझणे भी एक ऑलराउंडर रहे, जिन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट खेले. सात टेस्ट मैच में उन्होंने 19 विकेट चटकाए. वहीं फर्स्ट क्लास के 64 मैच में उनके नाम 175 विकेट है. शुभम रांझणे के पिता सुभाष रांझणे भी महाराष्ट्र के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी किया. उनके नाम फर्स्ट क्लास के 29 मैच में 59 विकेट है.

Shubham Ranjane
Shubham Ranjane

TRENDING NOW

शुभम रांझणे को आईपीएल-2019 में राजस्थान ने खरीदा था

शुभम रांझणे को आईपीएल-2019 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. साल 2016 में मुंबई के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले शुभम 15 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. 15 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 595 रन और 12 विकेट है. वह फिलहाल अमेरिका में रहते हैं.

Shubham Ranjane in MLC
Shubham Ranjane in MLC

टेक्सास सुपर किंग्स की चौथी जीत

यह सीजन में टेक्सास सुपर किंग्स की चौथी जीत रही. शुरुआती तीन मैच जीतने के बाद इस टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरी ओर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स सीजन का अपना चौथा मैच गंवा बैठी है। इस टीम ने हार की हैट्रिक लगाने के बाद एक जीत दर्ज की, लेकिन इस लय को बरकरार नहीं रख सकी.

डलास में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास की टीम ने आठ विकेट गंवाकर 196 रन बनाए, टीम 33 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद शुभम रांझणे ने समित पेटल के साथ टीम को संभालने की कोशिश की. सदोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई, समित 33 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. यहां से शुभम रांझणे ने डोनोवन फेरीरा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

Shubham Ranjane Fifty
Shubham Ranjane Fifty

शुभम रांझणे ने खेली आक्रामक पारी

शुभम रांझणे ने 45 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 70 रन बनाए, जबकि फेरीरा ने 21 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. शुभम रांझणे ने डोनोवन फेरीरा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. विपक्षी टीम की ओर से वैन शाल्कविक और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

इसके जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स निर्धारित ओवरों में सात विकेट गंवाकर सिर्फ 144 रन ही बना सकी, टीम के लिए उन्मुक्त चंद ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 26 रन बनाए, अकील हुसैन और नूर अहमद ने दो-दो शिकार किए.

trending this week