IND vs ENG: शुभमन गिल को लेकर बड़ा सवाल, कैसे हल तलाशेंगे कप्तान
Shubman Gill form outside Asia: शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान हैं. लेकिन बतौर बल्लेबाज गिल के अपने प्रदर्शन पर कई सवाल हैं. गिल का एशिया के बाहर प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है. खास तौर पर इंग्लैंड में तो उनका बल्ला बहुत शांत रहा है.
Shubman Gill outside Asia
भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चरण में अपने सफर का आगाज करेगी. और इससे पहले नए शुभमन गिल को लेकर एक चिंता कई जानकारों को है.
20 जून से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में अपने नए सफर का आगाज करेगी. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी शुरुआत करेगी.
टीम इंडिया के सामने गिल का सवाल
इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं. लेकिन इसमें सबसे अहम अपने कप्तान शुभमन गिल के आंकड़ों को लेकर है. गिल को जब टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई तभी से ये सवाल उठने लगे थे. एक सवाल उनके टेस्ट फॉर्म को लेकर भी थे.
गिल के बैटिंग औसत पर भी सवाल
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं. और 25 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं. उनका औसत 35.05 का है. और टॉप ऑर्डर में खेलने वाले किसी बल्लेबाज के लिए यह आंकड़े बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते.
एशिया के बाहर गिल का प्रदर्शन
गिल के लिए समस्या एशिया के बाहर और ज्यादा बढ़ जाती है. एशिया से बाहर 24 पारियों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 559 रन बनाए हैं. उनका औसत 25.40 का है. और स्ट्राइक-रेट 60.56 का. गिल ने एशिया से बाहर सिर्फ दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं. और उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन का है. यानी एशिया से बाहर गिल का बल्लेबाजी औसत उनके करियर औसत से भी 10 कम है.
इंग्लैंड में तो आंकड़े और भी चिंताजनक
बात अगर इंग्लैंड की करें तो इस खिलाड़ी का प्रदर्शन और खराब हो जाता है. उन्होंने इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में सिर्फ उन्होंने 88 रन ही बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ 14.66 के औसत से रन बनाए हैं. यानी इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन और भी सवाल खड़े करता है.
इंग्लैंड में गिल के नंबर्स करते हैं हैरान
इंग्लैंड में गिल ने जो तीन टेस्ट मैच खेले हैं उसमें से दो तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 2021 के मैच में उन्होंने 36 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 के मुकाबले में उन्होंने 31 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेले गए मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 21 रन बनाए.
कहां बल्लेबाजी करेंगे गिल
शुभमन गिल अब कहां बल्लेबाजी करेंगे यह भी अहम सवाल है. गिल पहले पारी का आगाज करते थे. लेकिन इसके बाद वह नंबर तीन पर खेलने लगे. अब जब विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया है तो यह भी सवाल है कि नए भारतीय कप्तान और बल्लेबाजी में कोहली के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले गिल क्या उस पोजिशन पर खेलने उतरेंगे.