ENG vs IND: 24 घंटे में अपने बयान से क्यों पलटे शुभमन गिल, बताया क्यों नहीं खेल रहे कुलदीप यादव
शुभमन गिल मैच से एक दिन पहले कुछ और कह रहे थे और दो जुलाई को एजबेस्टन टेस्ट में टॉस के बाद वह कुछ और कह रहे थे. आखिर कप्तान ने कल क्या कहा था और आज क्या कहा. आखिर इन दो अलग-अलग बातों का क्या अर्थ है. पहले टेस्ट में हारा था भारत इंग्लैंड…
शुभमन गिल मैच से एक दिन पहले कुछ और कह रहे थे और दो जुलाई को एजबेस्टन टेस्ट में टॉस के बाद वह कुछ और कह रहे थे. आखिर कप्तान ने कल क्या कहा था और आज क्या कहा. आखिर इन दो अलग-अलग बातों का क्या अर्थ है.
पहले टेस्ट में हारा था भारत
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला है. भारतीय टीम को लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में कई बदलाव
एजबेस्टन में सीरीज के दूसरे मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए. टीम ने संतुलन ठीक करने के मकसद से कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह दी.
कौन-कौन आया टीम में
भारत ने लीड्स में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन की जगह स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली. जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वर्कलोड के चलते आराम दिया गया है, की जगह आकाश दीप को. और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
कुलदीप यादव को किया नजरअंदाज
भारतीय टीम को पिछले टेस्ट मैच में आखिरी दिन रविंद्र जडेजा को दूसरे छोर पर एक स्पिनर की कमी खली. मैच के बाद कप्तान ने भी माना कि कुलदीप यादव की कमी टीम को महसूस हुई.
मैच से एक दिन पहले क्या बोले थे गिल
मैच की शुरुआत से एक दिन पहले यानी 1 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा था कि पहली प्राथमिकता इन पिचों पर यह देखने की है कि हम 20 विकेट कैसे हासिल करेंगे. बजाय इसके कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देने की.
2 जुलाई को टॉस के बाद बदला गिल का बयान
इंग्लैंड ने जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी तो गिल ने कहा, 'हम कुलदीप यादव को मौका देने के लिए आतुर थे लेकिन पिछले मैच को देखते हुए हमने अपनी बल्लेबाजी में गहराई को जोड़ा है.'
KL Rahul ने दूसरी पारी में लगाई सेंचुरी
लीड्स टेस्ट में भारत पहली पारी में बहुत बड़ा स्कोर बनाता नजर आ रहा था. उसका स्कोर उसने अपना चौथा विकेट 430 रन खोया था और 472 पर पूरी टीम आउट हो गई. यानी सात विकेट उसने सिर्फ 41 रन पर खोए. दूसरी पारी में भी निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका. भारत ने अपना पांचवां विकेट 333 रन पर खोया. और टीम 364 पर ऑल आउट हुई. यानी आखिरी छह विकेट 31 पर गिरे.
इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर का मजबूत योगदान
भारतीय टीम ने लीड्स में पहली पारी में 471 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड 465 रन बना दिए थे. इंग्लैंड का पांचवां विकेट 225 रन पर गिरा था और इसके बाद उसने 240 और जोड़े थे. लेकिन भारत ऐसा करने में असफल रहा था.