×

ENG vs IND: गावस्कर, सहवाग सबको पीछा छोड़ गिल बने नंबर 1, बैटिंग से दिल जीत रच दिया इतिहास

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से गजब का धमाल मचाया है. गिल ने दूसरी पारी में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए दमदार शतक लगाया और इतिहास रच दिया है.

gill Double Century

Shubman Gill Historical Century: एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला है. पहली पारी में 269 रन जड़ने वाले गिल ने दूसरी पारी में भी धमाल जारी रखा और एक और सेंचुरी ठोक दी. अपने इस सेंचुरी के साथ ही गिल ने इतिहास रच दिया है. वह भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

1. शुभमन गिल

शुभमन गिल एजबेस्टन टेस्ट में अब तक कुल मिलाकर खबर लिखे जाने तक 369 रन बना चुके हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिल अभी भी नाबाद हैं और अपनी पारी को बड़ा कर रहे हैं.

2. सुनील गावस्कर

दूसरे नंबर पर भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम आता है. सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट में 344 रन बना दिए थे.

TRENDING NOW

3. वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की थी. इस मैच में लक्ष्मण ने 340 रन कुल मिलाकर बनाए थे.

4. सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त हमला बोला था. दादा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए इस टेस्ट मैच में कुल 330 रन बनाए थे.

5. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में तिहरा शतक ठोका था. सहवाग ने अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में कुल 319 रन बनाए थे.

trending this week