×

IND vs ENG: गिल की टेस्ट बल्लेबाजी पर रिकी पोटिंग ने उठाए सवाल, बताया - कैसे करना होगा सुधार

शुभमन गिल की टेस्ट बल्लेबाजी और कप्तानी पर रिकी पोंटिंग ने सवाल उठाए हैं. पोंटिंग ने बताया है गिल को कैसे सुधार करना होगा.

Ricky Ponting on Shubman Gill: आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि शुभमन गिल को अपनी टेस्ट बल्लेबाजी पर काम करना होगा और इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बीच उसे बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरना चाहिये.

Shubman-Gill

विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत के लिये चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं . पोंटिंग ने कहा कि कप्तानी के शुरूआती दौर में गिल इस क्रम पर उतर सकते हैं.

पोंटिंग ने आईपीएल के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ गिल का सफेद गेंद के प्रारूप में फॉर्म जबर्दस्त है . उसे टेस्ट बल्लेबाजी में कुछ काम करना होगा . अगर आप नये कप्तान हैं तो यह आसान नहीं होता . नये कप्तान के लिये अपनी बल्लेबाजी को लेकर सोचना आसान नहीं होता .’’

Shubman Gill Rishabh Pant

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि भारत ने गिल को कप्तान बनाकर सही फैसला लिया है . दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा कि गिल लंबे समय तक कप्तानी करेंगे .

gill-test

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले सत्र में जब रोहित ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया तो मेरी नजर में गिल कप्तान हो सकते थे . बुमराह की फिटनेस को लेकर आशंका थी और उस मैच के दौरान ही वह चोटिल हो गए थे .’’

Shubman Gill

पोंटिंग ने यह भी कहा कि गिल को टेस्ट मैच बल्लेबाजी के मानसिक पहलू पर काम करना होगा . उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे महान टेस्ट बल्लेबाज भी हुए हैं जिनकी रक्षात्मक तकनीक उतनी अच्छी नहीं थी . वीरेंद्र सहवाग इसका अच्छा उदाहरण हैं . लेकिन अगर आपका अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण है तो रक्षात्मक तकनीक के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है . खेल के मानसिक पहलू पर काम करना होगा .’’

trending this week