×

'वह दवाब में बिखरने नहीं निखरने वाला खिलाड़ी...', इस कोच ने गिल के तारीफों के बांधे पुल

भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उनकी कप्तानी को लेकर सुखविंदर सिंह ने जमकर तारीफ की है.

Shubman Gill

Shubman Gill

Shubman Gill Performance: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुख्य क्रिकेट कोच सुखविंदर सिंह बावा ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गई युवा टीम की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कप्तानी मिलने के बाद शुभमन बतौर बल्लेबाज पहले से ज्यादा बेहतर खेल रहे हैं.

Shubman gill test

इस टीम ने खुद को कया साबित

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सुखविंदर सिंह बावा ने कहा, “भारतीय टीम अच्छा कर रही है. दौरे की शुरुआत में कहा गया था कि नई टीम है, ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकतीं. लेकिन, इस टीम ने दिखा दिया है कि वह क्या कर सकती है. पहला टेस्ट हम बेशक हार गए थे. लेकिन, चार दिन तक हमारी स्थिति मजबूत रही थी. मुझे उम्मीद है कि दूसरा टेस्ट हम जीतेंगे.”

कप्तानी मिलना एक बड़ी जिम्मेदारी

गिल की कप्तानी पर बावा ने कहा कि उसके पास घरेलू स्तर पर कप्तानी का अनुभव है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी उसने बेहतरीन तरीके से की है. उन्होंने कहा, “भारतीय टीम की कप्तानी मिलना एक बड़ी जिम्मेदारी है. कप्तानी का दबाव व्यक्तिगत प्रदर्शन में गिरावट लाता है. लेकिन, शुभमन गिल की बल्लेबाजी में कप्तानी मिलने के बाद असाधारण बदलाव आया है. पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उसने शतक लगाए. अपने प्रदर्शन से उसने साबित किया है कि दबाव में वह और बेहतर होगा.”

akash siraj

TRENDING NOW

गेंदबाजों ने भी खुद को किया साबित

बावा ने कहा कि बल्लेबाजी हमारी अच्छी रही है. अब गेंदबाजों ने भी खुद को साबित कर दिया है. सिराज और आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की है. सिराज और जडेजा के अलावा एजबेस्टन टेस्ट खेल रहे किसी भी दूसरे गेंदबाज के पास अनुभव नहीं है. जैसे-जैसे वे खेलते जाएंगे, बेहतर होते जाएंगे. कुलदीप को मौका नहीं मिला है. आगे के मैचों में वह निश्चित रूप से खेलेगा.

Team India

यह भारतीय क्रिकेट की नई शुरुआत

उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से खिलाड़ियों को संदेश दिया है कि उन्हें कैसे खेलना है. मुझे लगता है कि गिल की कप्तानी के साथ भारतीय क्रिकेट की नई शुरुआत हुई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में टीम अच्छा करेगी.

Yuvraj Singh

युवराज को ट्रेनिंग दे चुके हैं बावा

बावा भारतीय क्रिकेट कोचिंग क्षेत्र का बड़ा नाम हैं. वह युवराज सिंह, दिनेश मोंगिया और वी.आर. वी. सिंह जैसे क्रिकेटरों के प्रशिक्षक रहे हैं.

trending this week