×

BCCI पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई! शुभमन गिल की एक गलती बोर्ड को करा सकती है बड़ा नुकसान

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन पारी की घोषणा के वक्त एक ऐसी गलती कर दी है जिसका नुकसान बीसीसीआई को हो सकता है.

gill controversy

Controversy on Shubman Gill: इंग्लैंड के एजबेस्टन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने रनों का अंबार लगा दिया. गिल ने पहली पारी में 269 तो दूसरी पारी में 161 रन ठोके. इतनी दमदार बल्लेबाजी के बाद भी गिल ने एक ऐसी गलती कर दी है जिसका नुकसान बीसीसीआई को हो सकता है.

एडिडास की जर्सी में नहीं दिखे थे गिल

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल मैच के चौथे दिन जब पारी घोषित करने के लिए सामने आए तो उस वक्त वह भारतीय टीम की स्पॉन्सर एडिडास की जर्सी में नजर नहीं आए.

Shubman gill test

गिल ने पहनी थी NIKE की बेस लेयर

शुभमन गिल उस वक्त बेस लेयर में सामने आए थे. हालांकि गिल ने जो बेस लेयर पहनी थी वह NIKE की थी ना कि एडिडास की.

Shubman Gill

TRENDING NOW

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

गिल को NIKE की जर्सी में देखकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मच गई है. फैंस सोशल मीडिया पर यह भी कह रहे हैं कि गिल ने नियम को तोड़ते हुए एडिडास की बेस लेयर नहीं पहनी.

एडिडास ने BCCI से की है 250 करोड़ की डील

शुभमन गिल के इस काम की वजह से बीसीसीआई को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, एडिडास ने भारतीय टीम की किट स्पॉन्सर करने के लिए 250 करोड़ रुपये की डील 2028 तक के लिए की है.

बीसीसीआई पर हो सकती है कार्रवाई

अब शुभमन गिल द्वारा दूसरे कंपनी की बेस लेयर इस्तेमाल करने की वजह से एडिडास बीसीसीआई को कानूनी नोटिस भी भेज सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही इस मामले को लेकर कोई बयान सामने आया है.

trending this week