×

स्मृति मंधाना vs रश्मिका मंधाना: कमाई के मामले में कौन है आगे, जानें नेटवर्थ

स्मृति मंधाना की गिनती भारत के अमीर महिला क्रिकेटर में की जाती है, वहीं रश्मिका मंधाना बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं, हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा-2 ने बंपर कमाई की है.

Smriti Mandhana vs Rashmika Mandhana

(Image credit- X)

Smriti Mandhana vs Rashmika Mandanna: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और साउथ की सुपर स्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना दोनों करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.

भारत की अमीर महिला क्रिकेटर हैं स्मृति मंधाना

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ मैच में धमाकेदार शतक जड़ा है. उनकी गिनती भारत के अमीर महिला खिलाड़ियों में की जाती है. स्मृति मंधाना की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. साल 2013 में डेब्यू करने वाली स्मृति मंधाना के नाम वनडे में 10 शतक है. वह सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं.

रश्मिका मंधाना की है करोड़ों की संपत्ति

वहीं बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा-2 ने बंपर कमाई की. 2018 में फिल्मों में डेब्यू करने वाली रश्मिका किरिक पार्टी (2016), अंजनी पुत्रा (2017), चमक (2017), चालो (2018), गीता गोविन्दम (2018) और यजमान (2019) जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. पुष्पा में उन्होंने शानदार अभिनय किया था. वह हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम करती हैं.

TRENDING NOW

स्मृति मंधाना क्रिकेट के अलावा विज्ञापन से करती हैं कमाई

स्मृति मंधाना की कमाई की बात करें तो वह बीसीसीआई से मिलने वाली सालाना सैलरी के अलावा कई तरह के ब्रांड को एंडोर्स भी करती हैं, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है. इसके अलावा वह वीमेंस प्रीमियर लीग से हर साल 3.40 करोड़ रूपए पाती हैं. वह बीसीसीआई के साथ ग्रेड ए अनुबंध रखती हैं, जिससे उन्हें सालाना 50 लाख रुपये का वेतन मिलता है. इसके अलावा उन्हें अपने पुरुष समकक्षों के समान ही मैच फीस मिलती है, उन्हें टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20आई के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं.

आलीशान बंग्ला, कई लग्जरी कार की मालकिन हैं रश्मिका

28 साल की रश्मिका को पुष्पा-2 के लिए 10 करोड़ रुपए की मोटी फीस मिली थी. रश्मिका इसके अलावा विज्ञापन के जरिए भी करोड़ों की कमाई करती है. वह रियल लाइफ में काफी लग्जरी जिदंगी जीती हैं. उनके पास बैंगलोर में 8 करोड़ का आलीशान बंगला है, इसके अलावा गोवा, कूर्ग, हैदराबाद और मुंबई में भी एक्ट्रेस की संपत्ति है, जिनकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा अभिनेत्री के पास मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, रेंज रोवर स्पोर्ट, हुंडई क्रेटा, टोयोटा इनोवा और ऑडी क्यू3 जैसी लग्जरी कार भी है.

नेटवर्थ में कौन आगे ?

स्मृति मंधाना और रश्मिका मंधाना के नेटवर्थ की बात करें तो बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका भारतीय क्रिकेटर स्मृति से काफी आगे हैं. रश्मिका मंधाना स्मृति मंधाना से दुगुना कमाती है. मंधाना के कुल नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 33 करोड़ रुपए है, वहीं रश्मिका का कुल नेटवर्थ 66 करोड़ है.

trending this week