×

SA vs AFG: फाइनल में पहुंच साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान के खिलाफ बने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका की टीम ने खुद पर लगा चोकर्स का दाग हटा दिया है. उसने पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में उसने अफगानिस्तान को हराया.

South Africa in T20 World Cup Final

South Africa in T20 World Cup Final

SA vs AFG Records: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका ने पहले अफगानिस्तान को सिर्फ 56 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. उसके लिए तबरेज शम्सी और मार्को यानसन ने तीन-तीन, वहीं कागिसो रबाडा और एनचिर नॉर्किया ने दो-दो विकेट लिए.

पहली बार फाइनल में साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. वनडे हो या टी20 साउथ अफ्रीका कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ी थी. इससे पहले सिर्फ एक बार वह किसी आईसीसी टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची थी. साल 1998 में आईसीसी नॉक आउट टूर्नमेंट के फाइनल में उसने जीत हासिल की थी.

लगातार 8 जीत हासिल करने का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने लगातार 8 मैच जीते हैं. यह टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम की सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मैच जीते थे. साल 2022 में अपने आखिरी तीन और 2024 में अपने पहले पांच. साउथ अफ्रीका भी पहली बार ही टी20 इंटरनैशनल में लगातार 8 मैच जीती है. इससे पहले उसने 2009 और 2021 में लगातार सात टी20 इंटरनैशनल मैच जीते थे.

TRENDING NOW

अफगानिस्तान सिर्फ 56 पर ऑल आउट

अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 पर ऑल आउट हो गई. यह टी20 इंटरनैशनल में उसका सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में वह 72 रन पर ऑल आउट हुई थी. इतना ही नहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के किसी नॉक-आउट मैच में यह किसी भी टीम की ओर से बनाया गया सबसे छोटा स्कोर भी था.

साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत

यह साउथ अफ्रीका की गेंद बाकी रहते टी20 इंटरनैशनल में सबसे बड़ी जीत थी. साउथ अफ्रीका ने 67 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. इससे पहले उसने पाकिस्तान के खिलाफ 130 रनों का पीछा करते हुए 51 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की थी.

सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन एक्स्ट्रा से आए. टी20 वर्ल्ड कप में यह सिर्फ दूसरा मौका था जब अफगानिस्तान के लिए एक्स्ट्रा सबसे आगे रहे. इससे पहले उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 69 रन बनाए थे. इसमें एक्स्ट्रा से 19 रन बने थे.

trending this week