PAK vs ENG: पाकिस्तान में स्पिनर्स ने रचा इतिहास, 147 साल में सिर्फ 4 बार आया है ऐसा मौका
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में नोमान अली और साजिद खान ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की.
Two Spinners Bowling the first Two Overs of a test match Record
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दो स्पिनर्स के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की. पाकिस्तान को मुलतान में खेले गए सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरा टेस्ट जीतकर उसने सीरीज में वापसी की. दूसरा टेस्ट भी उसी पिच पर खेला गया जिस पर पहला टेस्ट मैच हुआ था. उस पिच पर पाकिस्तान ने जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी की. गुरुवार, 24 अक्टूबर से शुरू हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और पाकिस्तान ने शुरुआत से ही स्पिनर्स की चुनौती पेश की. पाकिस्तानी धरती पर यह पहला मौका था जब टेस्ट मैच में गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत दो स्पिनर्स ने की हो.
पाकिस्तान की धरती पर पहली बार
मुलतान में खेले गए मैच में पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान और बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने मिलकर 20 विकेट लिए. और इसी से पाकिस्तान को अंदाजा हो गया कि इंग्लैंड के बैजबॉल को संभालने का सिर्फ एक ही तरीका है और वह स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर फिरकी का जाल. यानी मैदान भी हमारा, खेल का अंदाज भी हमारा और फिर करेंगे शिकार. हालांकि हर टीम अपने हिसाब से घरेलू परिस्थितियां बनाती है. और पाकिस्तान ने भी ऐसा किया. कुल मिलाकर यह टेस्ट क्रिकेट में चौथा मौका था जब मैच के पहले दो ओवर्स स्पिनर्स ने फेंके हो. एक नजर डालते हैं कि इससे पहले ऐसा कब-कब हुआ है.
भारत बनाम इंग्लैंड, कानपुर 1964
मंसूर अली खान ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जा रही थी. और भारत ने इसका फायदा उठाने के बारे में सोचा. एमएल जयसिम्हा सलामी बल्लेबाज थे लेकिन वह थोड़ी बहुत ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर लेते थे. वहीं सलीम दुर्रानी एक ऑलराउंडर थे जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे. इस मैच में यह दांव काम नहीं आया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनर्स का अच्छी तरह सामना किया. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 559 रन का स्कोर बनाया. भारत 266 पर ऑल आउट हो गया और उसे फॉलो-ऑन खेलना पड़ा. हालांकि दूसरी पारी में तीन विकेट पर 347 रन बनाकर भारत मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा.
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2018
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के लिए कप्तान महमूदुल्लाह ने अब्दुल रज्जाक और मेहदी हसन मिराज के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की. श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए. मिराज ने कोई विकेट नहीं लिया लेकिन रज्जाक ने चार विकेट लिए. बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने हालांकि निराश किया और सिर्फ 110 रन पर टीम आउट हो गई. दूसरी पारी में श्रीलंका ने 226 रन बनाए. बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 123 रन पर सिमट गया. श्रीलंका ने मैच 215 रन के बड़े अंतर से जीता.
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, चिटगांव, 2019
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने स्पिनर्स के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करवाई. उन्होंने एक छोर से मोर्चा संभाला और दूसरे छोर से ताइजुल इस्लाम को गेंदबाजी सौंपी. हालांकि पहली पारी में अफगानिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 205 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान ने 260 रन बना दिए. इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 173 रन पर ऑल आउट हो गया. मैच अफगानिस्तान ने 224 रन से जीता.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2024
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मुलतान के दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद स्पिनर्स पर दांव खेलने का फैसला किया. और इसी वजह से उसने फिरकी गेंदबाजों को आजमाया. साजिद खान और नोमान अली ने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की.