×

IPL 2025: पहले KKR को मिली करारी हार, अब टीम के दो बड़े खिलाड़ी हुए इस टेस्ट में फेल

आईपीएल 2025 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के दो बड़े खिलाड़ी बड़े टेस्ट में फेल हो गए हैं.

Bad News For KKR: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सुनील नारायण और एनरिख नॉर्खिए के बल्ले, बैट चेक में फेल हो गए. सलामी बल्लेबाज नारायण के बल्ले को केकेआर की पारी शुरू होने से पहले ही रिजर्व अंपायर सैय्यद खालिद द्वारा डगआउट में ही चेक किया गया.

Sunil Narine

इस दौरान नारायण के साथ-साथ अंगकृष रघुवंशी भी खड़े थे. बैट चेक के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा जाता है. नारायण के बल्ले का सबसे मोटा हिस्सा गेज को पार नहीं कर सका.

Sunil Narine

इस दौरान नारायण खालिद से बातचीत करते नजर आए और रघुवंशी का बल्ला भी गौर से देखा. रघुवंशी का बल्ला इस चेकिंग के दौरान पास हो गया. पहली पारी के दौरान तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले नारायण ने अपनी पारी में एक चौके की मदद से चार गेंदों में पांच रन बनाए. वहीं रघुवंशी केकेआर की तरफ से 28 गेंदों में 37 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.

TRENDING NOW

केकेआर के चेज के दौरान एक समय वे आठ ओवर में 64 रन पर दो विकेट के स्कोर के साथ बहुत मजबूत दिख रहे थे. लेकिन इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और नॉर्खिए अंतिम बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए. लेकिन वह जिस बल्ले के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, उसे वापिस भेज दिया गया क्योंकि टीवी कॉमेंटेटर्स के अनुसार अंपायर्स मोहित कृष्णदास और साईदर्शन कुमार के बैट चेक में उनका बल्ला फेल हो गया.

KKR

यह घटना 16वें ओवर के दौरान हुई और इस दौरान खेल को रोकना पड़ा. इसके बाद सब्सिट्यूट रहमानउल्लाह गुरबाज नॉर्खिए के लिए अतिरिक्त बल्ले लेकर आए. यह बल्ला, बैट टेस्ट में पास हो गया. हालांकि नॉर्खिए को इस बल्ले से एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला क्योंकि स्ट्राइक पर खड़े आंद्रे रसेल अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

trending this week