×

IND VS ENG: लॉर्ड्स में डराते हैं टीम इंडिया के रिकॉर्ड, सिर्फ तीन मैच में ही मिली है जीत

टीम इंडिया ने इस मैदान पर 93 साल के इतिहास में सिर्फ तीन बार जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने यहां 59 मुकाबले जीते हैं.

Lords test

Lords test

IND VS ENG at Lords: भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में लॉर्ड्स में आमने-सामने होगी. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर दोनों टीमों के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका होगा. भारतीय टीम का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड काफी डराने वाला है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 93 साल के इतिहास में सिर्फ तीन बार जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड की टीम का इस मैदान पर जीत प्रतिशत शानदार है.

Lords
Lords

लॉर्ड्स में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत ने लॉर्ड्स में 1932 से अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान तीन बार ही जीत मिली है, 12 मुकाबले टीम ने गंवाए हैं, चार मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

dilip-vengsarkar
dilip-vengsarkar

1986 में मिली थी पहली जीत

भारत ने कपिल देव की कप्तानी में लॉर्ड्स में पहली बार जीत हासिल की थी. 1986 में खेले गए मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था. दिलीप वेंगसकर ने इस मैच में 126 रन की पारी खेली थी.

Ishant-Sharma
Ishant-Sharma

TRENDING NOW

2014 में धोनी की कप्तानी में मिली जीत

पहली जीत के 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में दूसरी जीत दर्ज की. इशांत शर्मा ने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए थे, जिससे भारत ने 95 रन से इस मुकाबले को जीता था.

KL Rahul Dropped 3 catches since jan 2024
KL Rahul Dropped 3 catches since jan 2024

विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी आखिरी जीत

भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्तानी में आखिरी बार साल 2021 में इस मैदान पर जीत मिली थी. केएल राहुल ने 129 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था.

England test team
England test team

इंग्लैंड का लॉर्ड्स में कैसा है रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर 145 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम को 59 मैच में जीत हासिल की है, वहीं टीम ने 35 मुकाबले गंवाए हैं. 51 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.

trending this week